12 June 2015 Daily Current Affairs Updates|Daily Gk Capsule

1. According to World Bank's Global Economic Prospects (GEP) report India with an expected growth rate of 7.5 percent this year is set to surpass China and for the first time is leading the World Bank's growth chart of major economies. China is projected to grow at 7.1 percent this year. Developing countries are now projected to grow by 4.4 per cent this year, with a likely rise to 5.2 per cent in 2016, and 5.4 per cent in 2017. The World Bank predicted that the global economy would expand 2.8 percent this year, below its 3 percent outlook in January.

विश्व बैंक की विश्व आर्थिक आकलन (जीईपी) रिपोर्ट के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर इस वर्ष चीन से आगे निकल जाएगी तथा भारत पहली बार विश्व बैंक की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर सूची में शीर्ष स्थान पर है। इस वर्ष देश की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। चीन का इस वर्ष 7.1 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान है। विकासशील देशों में इस वर्ष 4.4 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान है, जबकि 2016 तक इसके बढ़कर 5.2 प्रतिशत और 2017 तक 5.4 प्रतिशत तक पहुंचने का आकलन है। विश्व बैंक ने भविष्यवाणी की है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में इस वर्ष 2.8 प्रतिशत का विस्तार होगा जोकि जनवरी के उसके 3 प्रतिशत आउटलुक से कम है।


2. Indian one day cricket team's captain Mahendra Singh Dhoni is among Forbes magazine's 100 highest-paid athletes in the world, the only Indian sportsman on the list that has been topped again by American boxer Floyd Mayweather and includes golfer Tiger Woods, tennis star Roger Federer and Portuguese soccer player Cristiano Ronaldo. Dhoni has been ranked 23rd on the Forbes list of The World's Highest-Paid Athletes 2015, dropping a notch from his ranking of 22 last year. Dhoni's total earnings stood at USD 31 million, including amount from salary/winnings at USD 4 million and endorsements worth USD 27 million.

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया के सबसे धनी 100 खिलाड़ियों की सूची में शामिल अकेले भारतीय हैं जबकि अमेरिकी मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर शीर्ष पर हैं और इस सूची में गोल्फर टाइगर वुड्स, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी नाम हैं। दुनिया के सबसे धनी खिलाड़ियों की वर्ष 2015 की सूची में धोनी 23वें स्थान पर हैं। पिछले वर्ष उनकी रैंकिंग 22वीं थी। इस साल धोनी की कुल कमाई 3 करोड़ 10 लाख डॉलर रही जिसमें 40 लाख डॉलर खेलने की एवज में मिले पुरस्कार और पारिश्रमिक हैं जबकि 2 करोड़ 70 लाख डालर विज्ञापनों से होने वाली कमाई है।


3. African countries have signed a historic The Tripartite Free Trade Area (TFTA) deal that facilitates creation of Africa’s largest free-trade zone. This free-trade zone will cover 26 countries in an area from southernmost tip of African continent i.e. Cape Town (South Africa) to Cairo (Egypt) in the north. The pact was signed in Egypt will intent to ease the movement of goods across 26 member countries which represent more than half the continent’s GDP.

अफ्रीकी देशों ने अफ्रीका के सबसे बड़े मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण के लिए एक ऐतिहासिक त्रिपक्षीय मुक्त व्यापार क्षेत्र (टीएफटीए) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह मुक्त व्यापार क्षेत्र अफ्रीकी महाद्वीप के दक्षिणी सिरे अर्थात केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका) से उत्तर में काहिरा (मिस्र), तक 26 देशों को एक क्षेत्र में कवर करेगा। मिस्र में हस्ताक्षरित यह संधि 26 सदस्य देशों, जो आधे से अधिक महाद्वीप के सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिनिधित्व करते हैं, में माल की आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगा। 


4. Pakistan and China signed an agreement for construction of six patrol vessels for the Pakistan Maritime Security Agency (PMSA). The agreement was signed during a ceremony at the ministry of defence production (MoDP) in Rawalpindi. The documents were signed by China Ship Trading Company (CSTC) and the Pakistani government on behalf of MoDP. According to the agreement, four ships would be constructed in China while the remaining two would be built at Karachi's Shipyard and Engineering Works under transfer of technology.

पाकिस्तान और चीन ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के लिए छह गश्ती जहाजों के निर्माण हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते पर रावलपिंडी में रक्षा उत्पादन मंत्रालय (एमओडीपी) में आयोजित समारोह में हस्ताक्षर किया गया। समझौते पर चायना शिप ट्रेडिंग कंपनी (सीएसटीसी) और रक्षा उत्पादन मंत्रालय की ओर से पाकिस्तानी सरकार ने हस्ताक्षर किए। समझौते के अनुसार प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के तहत चार जहाज चीन में बनाए जाएंगे और बचे हुए दो जहाज कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्‍स में बनाए जाएंगे।


5. Delhi Jal Board (DJB) vice-chairman Kapil Mishra was named as the Delhi government’s new law minister replacing Jitender Singh Tomar who had resigned from the post following his arrest on charge of possessing fake degrees. 

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा को जीतेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर दिल्ली सरकार का नया कानून मंत्री नामित किया गया। जीतेंद्र सिंह तोमर ने फर्जी डिग्री रखने के आरोप में अपनी गिरफ्तारी के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था।


6. To promote safe, economical and environmentally sound road transport between Bangladesh, Bhutan, India and Nepal (BBIN), the government approved the signing of a motor vehicles agreement with these countries. The approval was given at a union cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi. The agreement is aimed at regulation of passenger, personal and cargo vehicular traffic amongst the four nations. It would be signed on June 15 at the BBIN transport minister's meeting in Thimpu, Bhutan.

बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (बीबीआईएन) के बीच सुरक्षित, सस्ते और पर्यावरण अनुकूल सड़क परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इन देशों के साथ मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दे दी। यह मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में दी। समझौते का उद्देश्य इन देशों के बीच यात्रियों और माल की आवाजाही को नियमित करना है। समझौते पर हस्ताक्षर 15 जून को बीबीआईएन परिवहन मंत्रियों की भूटान की राजधानी थिंपू में होने वाली बैठक में होंगे।


7. Singer-composer Bappi Lahiri will be conferred the Lifetime Achievement Award at the San Francisco Global Movie Fest. He is being awarded for his contribution to the Indian cinema. The event is scheduled to be held from August 07-14 in San Francisco, California.
12 June 2015 Daily Current Affairs Updates|Daily Gk Capsule
12 June 2015 Daily Current Affairs Updates|Daily Gk Capsule
गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी को सैन फ्रांसिस्को ग्लोबल मूवी फेस्ट में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। ये फेस्ट 07-14 अगस्त तक सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में आयोजित होगा।


8. Kochi Metro Rail Limited (KMRL) has broken new ground to gain substantially from the Automated Fare Collection (AFC) system by roping in a private partner to make necessary investments in hardware and software for sale of tickets besides getting assured annual royalty and a share in the business returns of the partner. Axis Bank will install the required complex hardware and software for fare collection from passengers and in addition will pay KMRL Rs. 208 cr over the next 10 years besides undertaking the entire maintenance of AFC for ten years. 

कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) ने टिकटों की ब्रिकी के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में आवश्यक निवेश जुटाने के लिए एक निजी साझेदार के साथ हाथ मिलाकर स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) प्रणाली से अत्यधिक लाभ प्राप्त करने की दिशा में एक नई शुरूआत की है। इसके अधीन एक आश्वस्त वार्षिक रॉयल्टी और साझेदार के व्यापारिक रिटर्न में हिस्सा भी प्राप्त होगा। एक्सिस बैंक यात्रियों से किराये की वसूली के लिए आवश्यक जटिल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की स्थापना करेगा और इसके अलावा कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड को अगले दस वर्षों में 208 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। साथ ही,10 वर्षों तक एएफसी का पूरा रख-रखाव भी करेगा।


9. Dr. Srivari Chandrasekhar has been appointed Director of CSIR-Indian Institute of Chemical Technology (IICT) a premier research institute of Union Government based in Hyderabad, Telangana. He was appointed to the top post by Prime Minister Narendra Modi who is ex-officio Chairman of Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) functioning under Union Ministry of Science and Technology. Dr. Chandrasekhar had joined IICT as a Junior Research Fellow in 1986. He was promoted to the level of Chief Scientist in 2010. Since 2010 he is leading Natural Products Chemistry, one of the largest groups at the IICT.

डॉ. श्रीवारी चंद्रशेखर को हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित केंद्र सरकार के एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के पदेन अध्यक्ष हैं, द्वारा इस शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया। डॉ. चंद्रशेखर 1986 में एक जूनियर रिसर्च फेलो के रूप में आईआईसीटी में शामिल हो गए थे। उन्हें 2010 में मुख्य वैज्ञानिक के स्तर पर पदोन्नत किया गया था। 2010 के बाद से वह आईआईसीटी में सबसे बड़े समूहों में से एक, प्राकृतिक उत्पाद रसायन विज्ञान, में कार्यरत हैं। 


10. Indian universities continue to lag way behind other institutes in a latest ranking of Asian universities that is dominated by universities from Japan, Singapore, Hong Kong, and China. According to the Times Higher Education Asia University Ranking 2015, Indian Institute of Science, Bangalore comes closest at 37th place and Punjab University at 38th position, down six places from last year. 

एशियन यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालय अन्य संस्थानों से लगातार पीछे बने हुए हैं, जबकि इसमें जापान, सिंगापुर, हांगकांग और चीन का वर्चस्व है। टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2015 के अनुसार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बंगलौर 37वें स्थान पर है और पंजाब यूनिवर्सिटी को 38वां स्थान मिला है जोकि पिछले साल के मुकाबले छह स्थान नीचे है।

12 June 2015 Daily Current Affairs Updates|Daily Gk Capsule 12 June 2015 Daily Current Affairs Updates|Daily Gk Capsule Reviewed by Newstechcafe on June 12, 2015 Rating: 5

1 comment:

mithra said...

thanks for sharing the information

http://eapplynew.in/

Featured Posts

Powered by Blogger.