Current Affair Updates 05 May 2015 |Daily Gk Power Capsule for Railway SSC Bank

1. Syrian journalist and rights activist Mazen Darwish was honoured with UNESCO-Guillermo Cano World Press Freedom Prize 2015. He was bestowed with this award by the UN’s Cultural body for recognition of his work carried out in Syria for more than 10 years at great personal sacrifice, harassment, enduring a travel ban, as well as repeated detention and torture.

सीरिया के पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता माजेन दरवेश को यूनेस्को गिलर्मो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया। उनको महान व्यक्तिगत बलिदान, उत्पीड़न, चिरस्थायी यात्रा प्रतिबंध, साथ ही पुनरावृत्त हिरासत और यातना सहने पर 10 से अधिक वर्षों के लिए सीरिया में किए गए उनके कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक निकाय द्वारा इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Current Affair Updates 05 May 2015 |Daily Gk Power Capsule for Railway SSC Bank
Current Affair Updates 05 May 2015 |Daily Gk Power Capsule for Railway SSC Bank
2. The Fourteenth edition of the Indo-French naval exercise VARUNA 2015 concluded on 2 May 2015. The exercise started on 23 April 2015 off the Goa Coast. Its aim was deriving mutual benefit from the experiences of the two navies.

भारत-फ्रांस नौसैनिक अभ्यास वरुण 2015 का चौदहवां संस्करण 2 मई 2015 को संपन्न हुआ। अभ्यास गोवा तट से दूर 23 अप्रैल 2015 को शुरू हुआ था। इसका उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के अनुभवों से पारस्परिक लाभ प्राप्त करना था।


3. Railway Sports Promotion Board (RSPB) won the 5th Hockey India Senior Women National Championship 2015. In the final match played at the Master Chandgi Ram sports stadium at Saifai, Uttar Pradesh, Railways defeated Hockey Jharkhand by 12-2. The third position was bagged by Hockey Punjab who beat Madhya Pradesh Hockey Academy by 2-0.

उत्तर प्रदेश हाकी के तत्वावधान में मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में पांचवीं सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की टीम ने एकतरफा मुकाबले में झारखंड को 12-2 से हराकर ट्राफी जीत ली। हॉकी पंजाब ने मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया। 


4. Ace tennis player Rafael Nadal received the ‘Golden Medal for Merit in Work’. Golden Medal is one of the top civilian honours of Spain which aims to highlight an exemplary performance in any job or profession. Nadal received the honour from the Spanish Prime Minister Mariano Rajoy Brey.

टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ‘गोल्डन मेडल फॉर मेरिट ईन वर्क’ प्राप्त किया। गोल्डन मेडल स्पेन के शीर्ष नागरिक सम्मान में से एक है जिसका उद्देशय किसी भी नौकरी या व्यवसाय में अनुकरणीय प्रदर्शन को उजागर करना है। नडाल ने स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजॉय ब्रे से सम्मान प्राप्त किया।


5. Delhi's Indira Gandhi International Airport (IGIA) has been adjudged the world's best airport for the year 2014, under the category of handling 25 to 40 million passengers per annum. Airports Council International (ACI) presented the Airport Service Quality (ASQ) award to IGIA at a ceremony of the ACI Asia-Pacific/World Annual General Assembly in Jordan.

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) को 2014 का विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा घोषित किया गया है। आईजीआईए को हर साल 2.5 से 4.0 करोड़ यात्रियों द्वारा यात्रा करने की श्रेणी के तहत यह खिताब मिला। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने जॉर्डन में एसीआई एशिया-प्रशांत/विश्व वार्षिक महासभा के समारोह में आईजीआईए को एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एसीक्यू) पुरस्कार से सम्मानित किया।


6. According to India's think-tank CUTS international, Seed Association of Bangladesh and India have inked a pact to facilitate traders of both nations to increase business in high-yielding varieties of rice seeds. The Memorandum of Understanding (MoU) was signed between the Bangladesh Seeds Association (BSA) and the National Seed Association of India (NSAI) of India.

भारत के थिंक टैंक कट्स इंटरनेशनल के अनुसार बांग्लादेश के बीज संघ और भारत के बीच चावल के बीजों की उच्च उपज किस्मों में व्यापार को बढ़ाने के लिए दोनों देशों के व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक संधि पर हस्ताक्षर किए गए हैं। समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर बांग्लादेश बीज संघ (बीएसए) और नैशनल सीड्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनएसएआई) के बीच हस्ताक्षर किए गए थे।


7. A Memorandum of Agreement (MoA) has been signed between State Govt. of Jharkhand and National Thermal Power Corporation (NTPC) Ltd., a public undertaking of the Ministry of Power, Govt. of India in Ranchi for taking up Patratu Thermal Power Station (PTPS) through a Joint Venture Company to be promoted by NTPC and Jharkhand Bidyut Vitaran Nigam Ltd. (JBVNL) with 74:26 equity participation. This MoA will be a great step towards performance improvement of existing station from 15% PLF to 82% to give more power to Jharkhand immediately.

झारखंड सरकार और भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम- राष्‍ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के बीच 74:26 इक्विटी भागीदारिता के साथ एनटीपीसी और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) द्वारा संयुक्‍त उद्यम कंपनी के जरिए पत्रातू ताप विद्युत स्‍टेशन (पीटीपीएस) लेने के लिए रांची में एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्‍ताक्षर किए गए। यह एमओए झारखंड को तुरंत अधिक बिजली देने के लिए मौजूदा स्‍टेशन के विद्युत उत्‍पादक क्षमता में 15 प्रतिशत पीएलएफ से 82 प्रतिशत के सुधार की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम होगा।


8. N.R. Mohanty, Director (Projects & Technical) at National Aluminium Company (NALCO) has been given additional charge as Chairman-cum-Managing Director of the navaratna PSU. The additional charge was given to Mohanty following the superannuation of Ansuman Das.

नेशनल एल्‍यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्‍को) के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्‍टर अंशुमान दास का कार्यकाल समाप्‍त हो चुका है। ऐसे में कंपनी ने एन.आर. मोहंती, डायरेकटर (पीएंडटी) को चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्‍टर का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा है। 


9. R&B and soul singer Ben E King, best known for the classic song 'Stand By Me', has died at the age of 76. King started his career in the late 1950s with The Drifters, singing hits including There Goes My Baby and Save The Last Dance For Me. After going solo, he hit the US top five with Stand By Me in 1961.

'स्टैंड बाई मी' जैसे कालजयी गीत देने वाले गायक बेन ई किंग का निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। किंग अपने गायन समूह 'द ड्रिफ्टर्स' के साथ 1950 के दशक में शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचे थे। तब उन्होंने 'देयर गोज माई बेबी' और 'सेव द लास्ट डांस फॉर मी' जैसे गीत दिये थे। सोलो गाने के बाद, 1961 का उनका सोलो (एकल) गीत 'स्टैंड बाई मी' मील का पत्थर रहा।
Current Affair Updates 05 May 2015 |Daily Gk Power Capsule for Railway SSC Bank Current Affair Updates 05 May 2015 |Daily Gk Power Capsule for Railway SSC Bank Reviewed by Newstechcafe on May 04, 2015 Rating: 5

No comments:

Featured Posts

Powered by Blogger.