1.
During the maiden visit of PM Narendra Modi to Bangladesh both the
countries inked as many as 22 agreements, including on curbing human
trafficking, smuggling of fake currency and setting up an Indian
Economic Zone, to boost bilateral ties. Bangladesh and India share a
4,096-km international border, the fifth-longest land border in the
world. Under the agreement, India will have an advantage of 500 acres
and 10,000 acres will go to Bangladesh.
भारत के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रथम बांग्लादेश यात्रा के दौरान दोनों
देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कुल 22 समझौतों पर
हस्ताक्षर हुए जिसमें मानव तस्करी को रोकने, नकली नोटों की स्मगलिंग तथा एक
भारतीय आर्थिक क्षेत्र की स्थापना भी शामिल है। भारत और बांग्लादेश के बीच
4,096 किमी लम्बी सीमा है जोकि विश्व की पाँचवीं सबसे लम्बी भू-सीमा है।
समझौते के तहत बांग्लादेश को भारत से जहाँ 10,000 एकड़ भूमि प्राप्त होगी
वहीं बांग्लादेश से भारत को 500 एकड़ भूमि प्राप्त होगी।
2.
India-born Anshu Jain resigned as the Co-CEO of Germany's biggest
bank - Deutsche Bank - losing the top spot to former UBS banker John
Cryan, who will serve as the Co-CEO and will become the "sole CEO" after
May 19. His colleague Co-CEO Jurgen Fitschen also resigned from the
post. Their contracts were due to run through to March 31, 2017. The
Germany-based bank appointed former UBS banker John Cryan as the
Co-Chief Executive Officer, effective next month, and he will succeed
the existing CO-CEOs Jurgen Fitschen and Jain. Jain is the second Indian
to resign from a global bank after Vikram Pandit who stepped down as
the CEO of Citigroup in 2012.
भारतीय मूल के
अंशु जैन ने जर्मनी के सबसे बड़े बैंक, ड्यूश बैंक के को-सीईओ पद से
इस्तीफा दे दिया। उनके सहयोगी को-सीईओ जर्जेन फिशेन ने भी इस्तीफे की घोषणा
की है। इस पद के लिए दोनों का अनुबंध 31 मार्च 2017 तक था। बैंक ने यूबीएस
के पूर्व बैंकर जॉन क्रायन को जैन व फिशेन के स्थान पर को-सीईओ नियुक्त
किया है। अगले साल 19 मई के बाद से क्रायन ही बैंक के सीईओ का पदभार
संभालेंगे। किसी ग्लोबल बैंक से इस तरह इस्तीफा देने वाले जैन दूसरे भारतीय
हैं। इससे पहले विक्रम पंडित ने 2012 में सिटीग्रुप के सीईओ के पद से
इस्तीफा दिया था।
3.
America's Serena Williams won her 20th Grand Slam title and third
French Open Tennis Grand Slam women’s singles title at Roland Garros in
Paris. In the finals she defeated Lucie Safarova of Czech Republic. 13th
seeded Lucie Safarova had made into her first ever Grand Slam singles
final at the age of 28. But she was defeated by Serena Williams by 6-3,
6-7 (2/7), 6-2 in a tough final.
अमेरिका की
सेरेना विलियम्स ने पेरिस में रोलैंड गैरोस पर अपना तीसरा फ्रेंच ओपन टेनिस
ग्रैंड स्लैम का महिला एकल खिताब जीत कर अपने करियर का 20वां ग्राण्ड
स्लैम खिताब प्राप्त किया। उन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य की लूसी
साफारोवा को हराकर यह खिताब जीता। 13वीं वरीयता प्राप्त लूसी साफारोवा ने
28 वर्ष की उम्र में इस खिताब के फाइनल में पहुँचकर पहली बार किसी ग्राण्ड
स्लैम प्रतियोगिता के फाइनल में पहुँचने का गौरव हासिल किया था। लेकिन
फाइनल में उन्हें सेरेना विलियम्स ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 6-7
(2/7), 6-2 से पराजित कर दिया।
4.
World's ninth seeded Stanislas Wawrinka of Switzerland won French
Open Tennis Grand Slam men's singles title. In the final clash played at
Roland Garros in Paris, Wawrinka defeated first seeded Novak Djokovic
of Serbia 4-6, 6-4, 6-3, 6-4. This is the second grand slam title for
Wawrinka after Australian Open 2014. This is his first French Open win.
9th June 2015 Daily GK Power Capsule Download |Current Affair Updates |
विश्व के नौवें
वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने फ्रेंच ओपन टेनिस
ग्रैंड स्लैम पुरुष एकल खिताब जीता। वावरिंका ने पेरिस में रोलैंड गैरोस पर
खेले गए फाइनल मैच में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक
को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से पराजित किया। वावरिंका का यह पहला फ्रेंच ओपन और
कुल दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। वावरिंका 2014 आस्ट्रेलियन ओपन खिताब
जीतने में सफल रहे थे।
5.
In a major boost to connectivity between India and Bangladesh, two
bus services were flagged off for three North Eastern states of India,
Assam, Tripura and Meghalaya via Bangladeshi capital Dhaka. The bus
services were inaugurated Prime Minister Narendra Modi, his Bangladesh
counterpart Sheikh Hasina and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
in Dhaka. The bus services – Kolkata-Dhaka-Agartala and
Dhaka-Shillong-Guwahati – will link West Bengal to three North Eastern
states of India via Bangladeshi capital Dhaka.
भारत और
बांग्लादेश के बीच कनेक्टिविटी को बढावा देते हुए बांग्लादेश की राजधानी
ढाका के रास्ते भारत के तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों, असम, त्रिपुरा और मेघालय
के लिए दो नई बस सेवाएं शुरू की गईं हैं। इन बस सेवाओं को भारत के
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ढाका में झण्डी दिखाकर रवाना
किया। ये दो बस सेवाऐं, कोलकाता-ढाका-अगरताला और ढाका-शिलाँग-गुवाहाटी हैं
जो बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रास्ते भारत के तीन उत्तर-पूर्वी
राज्यों, असम, त्रिपुरा और मेघालय को पश्चिम बंगाल से जोड़ेंगी।
6.
India announced a fresh $2 billion line of credit for Bangladesh.
Visiting PM Narendra Modi promised quick implementation of the earlier
line of credit of $800 million and the full disbursement of $200
million.
भारत ने
बांग्लादेश के लिए नई 2 अरब डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट की घोषणा की है।
बांग्लादेश की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले की 800
मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट के त्वरित कार्यान्वयन तथा 200 मिलियन डॉलर
के पूर्ण संवितरण का वादा किया।
7.
Mauritius has regained the position as top source of foreign direct
investment (FDI) into India by pushing Singapore to the second slot in
2014-15. Mauritius accounted for about 29 percent of the country's total
FDI inflows last fiscal. In 2013-14, Singapore had replaced Mauritius
as the top source of FDI into India. India attracted USD 9.03 billion in
FDI from Mauritius in 2014-15, whereas it was USD 6.74 billion from
Singapore, according to the data of the Department of Industrial Policy
and Promotion (DIPP).
भारत में
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के स्रोत के रूप में मॉरीशस 2014-15 में
सिंगापुर को पीछे छोड़ते हुए फिर से शीर्ष स्थान पर आ गया है। पिछले वित्त
वर्ष के दौरान देश के कुल एफडीआई प्रवाह में मारीशस का योगदान करीब 29
प्रतिशत रहा। वित्त वर्ष 2013-14 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के
प्रमुख स्रोत के रूप में सिंगापुर ने मॉरीशस को पीछे छोड़ दिया था।
औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के आंकड़ों के अनुसार पिछले
वित्त वर्ष के दौरान भारत में मॉरीशस के रास्ते 9.03 अरब डॉलर का एफडीआई
आया। वहीं सिंगापुर से 6.74 अरब डॉलर का एफडीआई आया।
8.
Union Govt. formed an eight-member committee to review the Companies
Act, 2013, and suggest necessary changes. Anjuly Chib Duggal, Secretary,
Ministry of Corporate Affairs (MCA) will head this committee. The
committee is to give the report within six months of its first meeting.
It is to make recommendations to the government on issues arising from
implementation of the Companies Act, 2013.
केन्द्र सरकार
ने कम्पनी अधिनियम, 2013 की समीक्षा कर इसमें संशोधन सम्बन्धी सिफारिशों के
लिए एक आठ-सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा की। इस समिति की अध्यक्षता
अंजुली छिब दुग्गल (कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव) सौंपी गई है। यह
समिति अपनी पहली बैठक के छह माह के भीतर रिपोर्ट पेश करेगी। यह कंपनी
अधिनियम, 2013 के कार्यान्वयन से उत्पन्न होने वाले मुद्दों पर सरकार को
सिफारिशें करेगी।
9.
11 Indo-Canadians have been honoured in Canada with 'ICCC Annual
Awards 2015' for strengthening bilateral ties and their business
achievements besides contributions to the economy. Avinash Mehra, vice
president of the Canadian Imperial Bank of Commerce was among 11
winners. Frank Scarpitti, mayor of Markham received the 'President's
award 2015' for his outstanding contributions in promoting bilateral
trade and investment between India and Canada.
भारतीय मूल के
11 कनाडियाई लोगों को अर्थव्यवस्था में योगदान देने, द्विपक्षीय संबंधों को
मजबूत करने और उद्योग जगत में हासिल की गई उनकी उपलब्धियों के लिए कनाडा
में ‘आईसीसीसी वार्षिक पुरस्कार 2015’ से सम्मानित किया गया है। कनाडियन
इंपीरियल बैंक ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अविनाश मेहरा इन 11 विजेताओं में से
एक हैं। भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देते
हुए उत्कृष्ट योगदान देने के लिए माखर्म के मेयर फ्रैंक स्कैरपिटी को
‘प्रेजीडेंट्स अवॉर्ड 2015’ से नवाजा गया।
10.
Walmart Stores Inc announced to appoint Greg Penner as company
board’s chairman, succeeding his father-in-law, Rob Walton. Rob Walton
has been Walmart's chairman since 1992 and will retain a seat on the
board.
वालमार्ट
स्टोर्स इंक ने ग्रेग पेनर को कंपनी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने की
घोषणा की है। उन्हें ग्रेग के ससुर रॉब वाल्टन की जगह नियुक्त किया गया है।
रॉब वाल्टन 1992 से वालमार्ट के अध्यक्ष हैं और वह बोर्ड में बने रहेंगे।
11.
UK Author Ali Smith won the 2015 Baileys Women's Prize for Fiction
for her novel ‘How to be Both’. Ali Smith, a Scottish author, has also
won the 2014 Goldsmiths Prize and the Novel Award in the 2014 Costa Book
Awards for the same book. Earlier, the book was shortlisted for the
2014 Man Booker Prize and the 2015 Folio Prize.
ब्रिटेन की
लेखिका अली स्मिथ ने अपने उपन्यास 'हाउ टू बी बोथ' के लिए बेलीज वुमेन्स
प्राइज फॉर फिक्शन 2015 जीता। स्कॉटिश लेखिका अली स्मिथ इस पुस्तक के लिए
इससे पहले गोल्ड स्मिथ प्राइज 2014 तथा कोस्टा बुक अवार्ड 2014 में नॉवेल
अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। इस पुस्तक का चयन 2014 में बुकर पुरस्कार तथा
फोलियो पुरस्कार 2015 के लिए भी किया गया था।
9th June 2015 Daily GK Power Capsule Download |Current Affair Updates
Reviewed by Newstechcafe
on
June 09, 2015
Rating:
No comments:
Post a Comment