2nd May 2015 Daily GK Power Capsule |Download Current Affair Pdf

1. Service tax hike to 14% has become effective from 1st June 2015. Finance Minister Arun Jaitley in his Budget had proposed to raise service tax from 12.36 percent (including education cess) to 14 percent. The proposal takes effect from June 1.The tax is levied on all services, expect a small negative list. Some of the key services that will attract higher tax and hence become costlier are: railways, airlines, banking, insurance, advertising, architecture, construction, credit cards, event management, Mobile phones and tour operators.

सर्विस टैक्स (सेवा कर) में 14% बढ़ोतरी 1 जून 2015 से प्रभावी हो गयी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में सर्विस टैक्स को 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया था जो 1 जून से लागू हो गया है। जिन कुछ अहम सेवाओं पर अधिक सर्विस टैक्स लगेगा उनमें शामिल हैं, रेलवे, एयरलाइंस, बैंकिंग, बीमा, विज्ञापन, आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन, क्रेडिट कार्ड, प्रोग्राम मैनेजमेंट, मोबाईल फोन और टूर ऑपरेटर सेवाएं। 


2. Four Indian grapplers, including Yogeshwar Dutt, struck gold at the International Wrestling tournament in Sassari City, Italy, after finishing on top in their respective weight categories in Men's Freestyle. Yogeshwar bagged the yellow metal in 65kg division, while Praveen Rana claimed the gold in 70kg category. Amit Kumar and Narsingh Yadav also finished on the top of the podium in 57kg and 74kg categories, respectively.

स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त सहित चार भारतीय पहलवानों ने इटली की ससारा सिटी में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता की पुरूष फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अपने-अपने वर्ग में शीर्ष पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीते। योगेश्वर ने 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि प्रवीण राणा ने 70 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अमित कुमार और नरसिंह यादव भी क्रमश: 57 और 74 किग्रा वर्ग में शीर्ष पर रहे। 


3. India has launched a virtual Memorial Wall to honour its soldiers who laid down their lives while serving in UN peacekeeping operations, a precursor to the eventual construction of a permanent memorial wall at the world body's headquarters proposed by the country. The wall was unveiled by India's Ambassador to the UN Asoke Mukerji at a solemn ceremony to mark the International Day of UN Peacekeepers. The wall of honour includes details of 161 Indian peacekeepers who were killed in the line of duty in 16 UN peacekeeping missions so far. The wall will be hosted on the website of the Permanent Mission of India to the United Nations.

भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा अभियानों में जान गंवाने वाले अपने सैनिकों को सम्मानित करने के लिए एक वर्चुअल मेमोरियल वॉल शुरू की है। वहीं, देश ने विश्व निकाय के मुख्यालय में स्थायी मेमोरियल वॉल बनाने की पेशकश की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत अशोक मुखर्जी ने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक औपचारिक समारोह में इस वॉल का उद्घाटन किया। इस वॉल (दीवार) पर 161 भारतीय शांतिरक्षकों का विवरण दर्ज है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के 16 शांतिरक्षा अभियानों के दौरान ड्यूटी निभाते हुए जान गंवा दी। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की वेबसाइट पर यह वॉल होस्ट होगी।


4. Himachal Pradesh has emerged as the first state in the country to start Aadhaar Based Payment System (ABPS) and payments amounting Rs. 76.53 crore have been made through this system till date since the scheme was launched on October 2, 2014. Workers and vendors whose bank accounts were Aadhaar-linked were being paid through ABPS and the wages and cost of material was being directly transferred to their latest Aadhaar-linked bank accounts.

हिमाचल प्रदेश आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है और दो अक्टूबर 2014 को शुरू हुई इस योजना से अब तक इस प्रणाली के जरिये 76.53 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। उन श्रमिकों और रेहड़ी वालों को एबीपीएस के जरिये भुगतान किया जा रहा है जिनके बैंक खाते आधार से जुड़ गये हैं। 


5. Edward Gilligan, the president of American Express Co., a credit card company, passed away. Gilligan was named president of AmEx in 2013. He was 55 years old.
2nd May 2015 Daily GK Power Capsule |Download Current Affair Pdf
2nd May 2015 Daily GK Power Capsule |Download Current Affair Pdf
क्रेडिट कार्ड कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस के अध्यक्ष एडवर्ड गिलिगन का निधन हो गया। गिलिगन को 2013 में अमेरिकन एक्सप्रेस का अध्यक्ष नामित किया गया था। वह 55 वर्ष के थे। 


6. West Bengal government had initiated a plan to invest over Rs. 26,000 crore for the development of MSME and Textile sector. A separate textile policy of state was being formulated by the government. Under the plan MSME projects would be set up in joint ventures or through PPP model creating employment opportunities for six lakh people in the state. With this initiative there would be a massive improvement in the MSME sector and definitely the units like handloom, hosiery, zari and many other units.

पश्चिम बंगाल सरकार ने अति लघु, लघु व मझोले उद्यम (एमएसएमई) एवं कपड़ा क्षेत्र के विकास के लिए 26,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने की योजना शुरू की है। सरकार द्वारा राज्य की एक अलग कपड़ा नीति तैयार की जा रही है। योजना के तहत संयुक्त उद्यमों में या पीपीपी माडल के जरिए एमएसएमई परियोजनाएं लगाई जाएंगी जिससे राज्य में छह लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। इस पहल से एमएसएमई क्षेत्र और हथकरघा, होजरी, जरी जैसी इकाइयों में निश्चित तौर पर बड़ा सुधार आएगा। 


7. Nigeria's president-elect Muhammadu Buhari, who got a stunning victory in elections, sworn-in amid army salutations and cultural events. Buhari defeated President Good Luck Jonathan. Ever since Nigeria moved to democracy in 1999, Buhari had failed at three consecutive attempts to win the elections. 72-year-old Buhari took oath in the presence of Chief Justice of Nigeria and Supreme Court's Chief Mahmoud Mohammed.

नाइजीरिया के राष्ट्रपति चुनावों में शानदार जीत के बाद मुहम्मदु बुहारी ने सैन्य प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बुहारी ने राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन को भारी मतों से हराया था। 1999 में सैन्य शासन समाप्त होने के बाद से जोनाथन लगातार राष्ट्रपति के पद पर रहे हैं। 72 वर्षीय बुहारी ने नाइजीरिया के प्रधान न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख महमूद मोहम्मद के समक्ष शपथ ली। 


8. The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Narendra Modi, has given its approval to the agreement on Coastal Shipping between India and Bangladesh to carry out coastal movement of goods between the two countries. Exim trade between India and Bangladesh would be benefited by way of reduction in freight charges. It will also improve the utilization of port capacities of Indian ports and open up new opportunity for Indian coastal vessels. It will also help in decongestion of roads especially at the Land custom stations/integrated check posts at the Indo-Bangladesh boarder.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बांग्‍लादेश के बीच समझौते को मंजूरी दे दी है। यह समझौता दोनों देशों के बीच तटीय रास्‍ते से माल के आवागमन की सुविधा देगा। भारत और बांग्‍लादेश के बीच आयात-निर्यात व्‍यापार से माल ढुलाई के खर्च में कमी आएगी। इससे भारतीय तटीय जहाजों के लिए नए अवसर खुलेंगे और भारतीय बंदरगाहों की पोर्ट क्षमताओं का उपयोग भी बढ़ेगा। इससे भारत बांग्‍लादेश सीमा पर जमीनी सीमा शुल्‍क चौकी और एकीकृत चेक पोस्‍ट पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी।


9. An Indian-origin businessman has been honoured for his commendable public service in Singapore. Gautam Banerjee, senior managing director at Blackstone and co-chairman of its Asia operating committee, as well as chairman of Blackstone Singapore, was awarded the prestigious 'Public Service Medal' by President Tony Tan Keng Yam.

एक भारतवंशी कारोबारी को सिंगापुर में उनके सराहनीय लोकसेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। ब्लैकस्टोन के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और इसके एशिया संचालन समिति के सह-अध्यक्ष गौतम बनर्जी को प्रतिष्ठित 'पब्लिक सर्विस मेडल' प्रदान किया गया। यह मेडल उन्हें राष्ट्रपति टोनी टैन केंग याम ने प्रदान किया। 


10. US-based taxi hailing app Uber has appointed Amit Jain as President of its India operations. In this role, Amit will be running all business strategies, operations, and growth in a market of global strategic importance for Uber. Prior to this, Jain was president of Rent.com, a technology company in the US dedicated to giving renters a free and convenient way to find a perfect place to live.

अमेरिका की ऐप आधारित टैक्‍सी सर्विस चलाने वाली कंपनी उबर ने अमित जैन को अपने भारतीय कारोबार का प्रमुख नियुक्‍त किया है। इस पद पर अमित सभी बिजनेस रणनीतियों, परिचालनों और वैश्विक बाज़ार में इसकी वृद्धि बढ़ाने के उत्तरदायी होंगे। जैन इससे पहले रेंट डॉट कॉम, जो किराए पर रहने वालों को रहने लायक अच्छी जगह के बारे में जानकारी देता है, के प्रमुख थे।
2nd May 2015 Daily GK Power Capsule |Download Current Affair Pdf 2nd May 2015 Daily GK Power Capsule |Download Current Affair Pdf Reviewed by Newstechcafe on June 02, 2015 Rating: 5

No comments:

Featured Posts

Powered by Blogger.