25 June 2015 Daily Gk Capsule Download|Current Affair Updates

1. Tennis legend Steffi Graf was appointed the Ayurveda brand ambassador of Kerala. The Kerala tourism department was given sanction to sign an agreement with Graf to become Ayurveda brand ambassador as part of the department's 'Visit Kerala' Scheme. Germany's former world number one tennis player, Graf bagged 22 Grand slam single titles and retired in 1999.

टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ को केरल आयुर्वेद का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। केरल पर्यटन विभाग को विभाग की 'विज़िट केरल' योजना के भाग के रूप में आयुर्वेद ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए ग्रेफ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी गई थी। जर्मनी की पूर्व विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ग्राफ ने 22 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीते और 1999 में उन्होंने टेनिस से संन्यास ले लिया।


2. In the 20th USIC- Tennis (World Railways) Championship held at Nuremberg, Germany, Indian Railway Team defeated France by a margin of 3-1 in the finals and won USIC Tennis Championship 2015. In another event, in 20th USIC –Volleyball (World Railways) Championship held at Gomel, Belarus, Indian Railway Team defeated Russian team in the finals and won USIC Volleyball Championship 2015. 

न्‍यूरेमबर्ग, जर्मनी में आयोजित 20वीं यूएसआईसी-टेनिस (विश्‍व रेलवे) चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे की टीम ने फाइनल में फ्रांस को 3-1 से हराकर टेनिस चैम्पियनशिप जीत ली। दूसरी प्रतियोगिता में, गोमेल, बेलारूस में आयोजित 20वीं यूएसआईसी-वॉलीबॉल (विश्‍व रेलवे) प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की टीम ने फाइनल में रूस की टीम को हराकर चैम्पियनशिप जीती। 


3. Noted DRDO scientist Narayana Murthy has been conferred with the Astronautical Society of India's Rocket and Related Technologies Award in recognition of his research, innovations, sustained contributions and leadership. Murthy is associate director, Research Centre Imarat, DRDO, Hyderabad. 

प्रसिद्ध डीआरडीओ वैज्ञानिक नारायण मूर्ति को उनके अनुसंधान, नवाचार, निरंतर योगदान और नेतृत्व के लिए भारतीय एस्ट्रोनॉटिकल सोसायटी के रॉकेट और संबंधित तकनीकी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मूर्ति अनुसंधान केन्द्र इमारत, डीआरडीओ, हैदराबाद के एसोसिएट डायरेक्टर हैं। 


4. Karnataka Bank has entered into a Memorandum of Understanding (MoU) with Edelweiss Integrated Commodity Ltd (EICML) for extending storage facilities to farmers and finance against the warehouse receipts (WHR). EICML is one of the leading collateral management service providers with a pan-India presence. The finance to farmers will be extended under Krishik Bhandar scheme of the bank.
25 June 2015 Daily Gk Capsule Download|Current Affair Updates

कर्नाटक बैंक ने गोदाम की रसीद (डब्ल्यूएचआर) के विरुद्ध किसानों को भंडारण सुविधा तथा वित्त उपलब्ध कराने के लिये एडलविस इंटिग्रेटेड कमोडिटी लि. (ईआईसीएमएल) के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। ईआईसीएमएल अखिल भारतीय उपस्थिति के साथ अग्रणी संपार्श्विक प्रबंधन सेवा प्रदाताओं में से एक है। बैंक की कृषिक भंडार योजना के तहत किसानों को वित्त दिया जाएगा।


5. A project in West Bengal’s Nadia district for improving health by providing sanitary toilets and promoting their use has won first place in UN award for innovative public services. Announcing the award to the 'Sabar Shouchagar' (Toilets for All) project, the UN department said that it is a unique model developed to generate awareness, improve access to sanitary toilets, and bring substantial health improvement through improved sanitation.

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए शौचालय उपलब्ध कराने एवं उसके इस्तेमाल को बढ़ावा देने हेतु एक अभियान को नवीन सार्वजनिक सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। संयुक्त राष्ट्र ने 'साबार शौचघर' (सबके लिए शौचालय) परियोजना को पहला स्थान देने की घोषणा करते हुए कहा कि लोगों के बीच शौचालय के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता फैलाने और साफ-सफाई के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने की ओर यह एक अनोखा मॉडल है।


6. Keeping in with the spirit of 'Make in India' drive of GOI, the Small Industries Development Bank of India (SIDBI) has set up a Rs.1000 crore 'Make in India' fund for MSMEs. The objective is to make country's MSMEs class manufacturing hub. Under the fund, concessional finance will be provided to the identified MSME sectors. Under this scheme 25 sectors have already been identified.

भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम को रफ्तार देने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने एक बड़ी पहल की है। सिडबी ने एमएसएमई के लिए 1000 करोड़ रुपए का 'मेक इन इंडिया' फंड बनाया है। देश के मध्‍यम, सूक्ष्‍म एवं लघु इकाइयों (एमएसएमई) को विश्‍वस्‍तरीय मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब बनाने के उद्देश्‍य से इस फंड की स्‍थापना की गई है। इसके तहत चिह्नित एमएसएमई क्षेत्रों को रियायती दरों पर लोन उपलब्‍ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत पहले ही पात्र 25 क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। 


7. Star shot putter Inderjeet Singh and half-miler Jinson Johnson bagged a gold each as Indians won eight medals at the first leg of the Asian Athletics Grand Prix Series 2015 organised in Bangkok, Thailand. Inderjeet heaved the iron ball to a distance of 19.83m to easily win the gold in men's shot put. Johnson was the other Indian gold medal winner as he clocked 48.52 seconds to finish first in men's 800m final race. 

गोला फेंक के स्टार एथलीट इंद्रजीत सिंह और मध्यम दूरी के धावक जिनसन जॉनसन ने बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स सीरीज 2015 के पहले चरण में स्वर्ण पदक जीते। भारत ने प्रतियोगिता के तीन चरणों में से पहले चरण में कुल आठ पदक जीते। इंद्रजीत ने 19.83 मीटर गोला फेंककर आसानी से स्वर्ण पदक जीता। जॉनसन भारत की तरफ से स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे एथलीट रहे। उन्होंने पुरूषों की 800 मीटर के फाइनल में एक मिनट 48.52 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया।


8. James Horner, the prolific composer known for his heart-tugging scores for 'Titanic', 'Braveheart' and 'Avatar', for which he won two Academy Awards, died in a plane crash. He was 61. For his work on Titanic, directed by James Cameron, Horner captured the Oscar for original dramatic score, and he nabbed another Academy Award for original song for “My Heart Will Go On”. 

दो बार के ऑस्कर विजेता और ‘टाइटैनिक’, ‘ब्रैवहार्ट’, और ‘अवतार’ जैसी हिट हॉलीवुड फिल्मों में संगीत देने वाले 61 वर्षीय संगीतकार जेम्स होर्नर की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। होर्नर ने जेम्स कैमरन की ‘टाइटैनि’ में अपने संगीत के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत और प्रसिद्ध गाने ‘माई हार्ट विल गो ऑन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर पुरस्कार जीता था। 


9. Japan's SoftBank Corp, Bharti Enterprises Limited and Taiwan-based electronics supplier Foxconn Technology Group formed a Joint Venture (JV) named SBG Cleantech Limited. This JV is aimed at promoting the adoption of clean and safe energy in India. SBG Cleantech will be a harbinger of solar and wind energy. SBG Cleantech will be committed to contribute to Union Government's mission of 24x7 power for all and achieving 100GW solar and 60GW wind target by 2022.

जापान की सॉफ्टबैंक कॉर्प, भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड और ताइवान के इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्तिकर्ता फोक्सकॉन प्रौद्योगिकी समूह ने एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड नाम से संयुक्त उद्यम (जेवी) का गठन किया है। इस संयुक्त उद्यम का उद्देश्य भारत में स्वच्छ और सुरक्षित ऊर्जा के स्वीकरण को बढ़ावा देना है। एसबीजी क्लीनटेक देश में सौर व पवन ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बनेगी। एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत केंद्र सरकार के सभी के लिए 24x7 बिजली मिशन और वर्ष 2022 तक 100 गीगा वाट सौर ऊर्जा और 60 गीगा वाट पवन उर्जा का लक्ष्य प्राप्त करने के योगदान के लिए प्रतिबद्ध होगा। 


10. Rajasthan topped the list of states commissioning grid connected solar power projects in the country with an installed capacity of 1147 megawatt. The list was released by the Union ministry of New and Renewable Energy. Gujarat, which remained the undisputed leader in solar energy generation till 2014, came second with an installed capacity of 1000MW.

देश में सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में 1147 मेगावाट क्षमता के साथ राजस्थान पहले स्थान पर है। यह आंकड़े केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए। गुजरात, जो कि वर्ष 2014 तक सौर ऊर्जा उत्पादन सबसे आगे रहा, 1000 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
25 June 2015 Daily Gk Capsule Download|Current Affair Updates 25 June 2015 Daily Gk Capsule Download|Current Affair Updates Reviewed by Newstechcafe on June 25, 2015 Rating: 5

No comments:

Featured Posts

Powered by Blogger.