1.
Achal Kumar Jyoti, a former Chief Secretary during the tenure of
Narendra Modi as Gujarat Chief Minister, was appointed as the Election
Commissioner, filling one of the two vacancies in the three-member body.
Achal Kumar Jyoti's (62) tenure as EC will commence from the day he
assumes charge. Born on January 23, 1953, Jyoti will have a tenure of
nearly three years, when he will turn 65, the age at which ECs demit
office under the Constitution.
गुजरात में
नरेन्द्र मोदी की सरकार के समय मुख्य सचिव रह चुके अचल कुमार ज्योति को
चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया और इसके साथ ही चुनाव आयोग में रिक्त दो
पदों में से एक पर नियुक्ति हो गयी। 62 वर्षीय अचल कुमार ज्योति का बतौर
चुनाव आयुक्त कार्यकाल उनके पदभार संभालने के दिन से शुरू होगा। 23 जनवरी
1953 को जन्मे ज्योति का कार्यकाल लगभग तीन साल का होगा, जब वे 65 साल के
हो जायेंगे। चुनाव आयुक्त अथवा मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल का
होता है लेकिन अगर वह उससे पहले 65 साल की उम्र के हो जाते हैं तो वह तभी
तक माना जाता है।
2.
Meera Syal has received a Commander of the Most Excellent Order of
the British Empire (CBE) Officer award by Prince Charles at Buckingham
Palace for her services to drama and literature. The American writer and
actress is not only know for creating some hit comedy series like
'Goodness Gracious Me' and 'The Kumars At No. 42', but also for writing
some successful novels and screenplays.
मीरा स्याल ने
नाटक और साहित्य के क्षेत्र में प्रदान की गई उनकी सेवाओं के लिए बकिंघम
पैलेस में प्रिंस चार्ल्स द्वारा कमांडर ऑफ द मोस्ट ऐकसिलेंट ऑर्डर ऑफ
ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) ऑफिसर पुरस्कार प्राप्त किया। अमेरिकी लेखिका और
अभिनेत्री ना केवल कुछ हिट कॉमेडी श्रृंखलाओं जैसे 'गुडनेस ग्रेशिअस मी' और
'द कुमार्स एट नं 42' बनाने के लिए जानी जाती हैं, परन्तु कुछ सफल
उपन्यासों और पटकथाओं के लेखन के लिए भी जानी जाती हैं।
3.
In the International Film Festival, the Cannes Film Festival a short
documentary called '7 Years To Grace' made in Chhattisgarh has been
selected for Cannes Short Film Corner 2015. This film is related to the
event based on the life of a tribal woman who is a resident of village
Puraina in Korba district, Chhattisgarh. The documentary is directed,
edited and produced by Sunny Chandra.
अंतर्राष्ट्रीय
फिल्म समारोह कान्स फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ की एक लघु डॉक्यूमेंट्री
फिल्म ‘7 इयर्स टू ग्रेस’ का चयन शॉर्ट फिल्मों के प्रदर्शन में किया गया
है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम पुरैना निवासी एक आदिवासी
महिला के जीवन पर आधारित घटना से संबंधित है। डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन,
संपादन और प्रोडकशन सनी चन्द्र द्वारा किया गया है।
4.
Nadia district in West Bengal has won the 2015 United Nations Public
Service Award in the category of improving delivery of public services
for the initiative ‘Sabar Shouchagar’. It was announced by the West
Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. The award will be presented by
the UN Secretary General in June 2015 in Medellin, Colombia.
पश्चिम बंगाल के
नदिया जिले ने ‘‘सबार शौचघर’’ पहल के तहत जनसेवा सुविधा को बेहतर बनाने की
श्रेणी में 2015 का संयुक्त राष्ट्र जनसेवा अवार्ड जीता है। इसकी घोषणा
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की। नदिया जिले को ‘‘सबार शौचघर’’
कार्यक्रम के तहत सभी के लिए शौचालय मुहैया कराने के मामले में सराहना
मिली है। पुरस्कार मेडेलिन, कोलंबिया में जून 2015 में संयुक्त राष्ट्र
महासचिव द्वारा प्रदान किया जाएगा।
5.
11 Indian companies figure in Forbes magazine's annual list of the
world's biggest companies, with China landing five of the top 10 spots
for the second year in a row. State Bank of India (world ranking 152)
tops the Indian companies in the 13th Annual Global 2000 list with
assets worth $400.6 billion, followed by Indian Oil (349) in the second
and Coal India (490) in the third place.
प्रख्यात
फोर्ब्स पत्रिका के नवीनतम अंक में वार्षिक आधार पर जारी की गई दुनिया की
सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में भारत की 11 कंपनियों को शामिल किया गया है।
इस सूची में लगातार दूसरे साल शीर्ष-10 में चीन की पांच कंपनियां हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (संपत्ति 400.6 बिलियन डॉलर) को फोर्ब्स की '13वीं
वार्षिक वैश्विक 2000' सूची में 152वां स्थान दिया गया है, जो भारतीय
कंपनियों में शीर्ष पर है। इसके बाद इंडियन ऑयल (349) दूसरे और कोल इंडिया
(490) तीसरे नंबर की भारतीय कंपनी है।
6.
India is home to 56 of the world's 2000 largest and most powerful
listed public companies, according to the Forbes's annual list which is
topped by the US with its share of 579 companies. Mukesh Ambani-led
Reliance Industries leads the pack of 56 Indian companies in the 2015
Forbes 'Global 2000' list. The list gives a snapshot of the world's
largest companies, and shows the dominance of the US and China in the
current global business landscape. The two countries split the top 10
spots for a second year in a row.
विश्व की 2000
सबसे बड़ी और शक्तिशाली सूचीबद्ध सार्वजनिक कंपनियों में से 56 भारत में
हैं। यह बात फोर्ब्स की सालाना सूची में कही गई, जिसमें 579 कंपनियों के
साथ अमेरिका शीर्ष पर है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज
फोर्ब्स की 2015 की 'ग्लोबल 2000' सूची में 56 भारतीय कंपनियों में अग्रणी
है। इस सूची में विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है
और इससे स्पष्ट है कि मौजूदा वैश्विक कारोबार परिदृश्य में अमेरिका और चीन
प्रभुत्व की स्थिति में है। लगातार दूसरे साल शीर्ष एक से 10 कंपनियों में
दोनों देशों का ही स्थान रहा।
Current Affair Updates of 9 May 2015 |Daily GK Power Capsule for SSC/BANK/RAILWAY |
7.
Geeta Phogat bagged a bronze in the Women's freestyle 58kg category
in the Senior Asian Wrestling Championship in Doha. Geeta defeated Thi
Loan Nguyen of Vietnam by fall verdict in the bronze medal play-off, to
settle for the third position.
गीता फोगाट ने
दोहा में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं की 58 किग्रा
फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता। गीता ने मुकाबले में वियतनाम की महिला
पहलवान लोन नगुएन को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
8.
According to the biannual ‘World Economic Forum The Travel &
Tourism Competitiveness Report 2015’ India has moved up 13 notches to
52nd position on the global list, but ranks worse than its emerging
market peers like China, Brazil, Russia and South Africa. While India
fares much better as a business destination, the infrastructure gaps,
concerns on health, hygiene and environment sustainability, and its
"unsettling" safety and security situation has dragged down the overall
ranking. The list has been topped by Spain, which is followed by France,
Germany, US, UK, Switzerland, Australia, Italy, Japan and Canada in the
top ten.
द्विवार्षिक
‘विश्व आर्थिक फोरम यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट 2015’ के अनुसार
भारत वैश्विक सूची में 13 स्थान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गया है।
लेकिन इस मामले में चीन, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका जैसे समकक्ष देशों
से पीछे है। भारत व्यापार करने के लिहाज से बेहतर स्थिति में है, लेकिन
बुनियादी ढांचा में कमी, स्वास्थ्य को लेकर चिंता तथा पर्यावरण एवं सुरक्षा
की स्थिति के कारण उसकी रैंकिंग नीचे है। सूची में स्पैन, पहले स्थान पर
है। उसके बाद फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड,
आस्ट्रेलिया, इटली, जापान और कनाडा शीर्ष 10 देशों में शामिल हैं।
9.
Credit information company Equifax has appointed Manish Sinha as the
new managing director and country head for India. Equifax India is a
joint venture between the Atlanta, USA-headquartered Equifax and seven
domestic financial institutions, including State Bank of India.
क्रेडिट
इनफॉर्मेशन कंपनी इक्विफैक्स ने भारत के लिए नए प्रबंध निदेशक और कंट्री
हेड के रूप में मनीष सिन्हा की नियुक्ति की है। इक्विफैक्स इंडिया, अटलांटा
(इक्विफैक्स का संयुक्त राज्य अमरीका स्थित मुख्यालय) और भारतीय स्टेट
बैंक सहित सात घरेलू वित्तीय संस्थानों के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
10.
The Chandrayaan-2, India's second mission to the Moon, which includes
an Orbiter, Lander and Rover configuration, is planned to be launched
in the 2017- 2018 timeframe by a Geosynchronous Satellite Launch Vehicle
(GSLV) from the Satish Dhawan Space Centre at Sriharikota.
चांद पर भारत के
दूसरे मिशन चंद्रयान-2 में ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर विन्यास होगा। इसे वर्ष
2017-18 की समायवधि के दौरान श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र
से जिओ सिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) के जरिए प्रक्षेपित किए
जाने की योजना है।
Current Affair Updates of 9 May 2015 |Daily GK Power Capsule for SSC/BANK/RAILWAY
Reviewed by Newstechcafe
on
May 09, 2015
Rating:
No comments:
Post a Comment