3 May 2015 Current Affair Updates |Daily GK Power Capsule for SSC/RAILWAY/BANK

1. China has for the first time overtaken the United States as Australia's largest source of foreign investment, according to official data, laying out Aus $27.7 billion (US$21.8 billion) in 2013-14 as real estate purchases more than doubled.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार चीन पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े विदेशी निवेश के स्रोत के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका से आगे निकल गया है। अचल संपत्ति की खरीद दोगुनी से अधिक होने के कारण 2013-14 में चीन ने 27.7 बिलियन डॉलर का निवेश किया।


2. All India Football Federation (AIFF) President Praful Patel was elected unopposed as Asian Football Confederation (AFC) vice-president, South Asian Football Federation (SAFF) Region.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) क्षेत्र का उपाध्यक्ष चुना है। 


3 May 2015 Current Affair Updates |Daily GK Power Capsule for SSC/RAILWAY/BANK
3 May 2015 Current Affair Updates |Daily GK Power Capsule for SSC/RAILWAY/BANK

3. Industry lobby Confederation of Indian Industry (CII) has planned to provide e-commerce platform to small businessmen. For this purpose it has signed an agreement with England-based e-commerce company CloudBuy. This has been designed for all MSME members of CII, to help them find markets. Companies can list their products and services for free on the special gateway and carry out trade. The transactions will be secure and the costs will be low.

उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की छोटे कारोबारियों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मुहैया कराने की योजना है। सीआईआई ने इसके लिए इंग्लैंड आधारित ई-कॉमर्स कंपनी क्लाउडबाय से समझौता किया है। इसे सीआईआई के सभी एमएसएमई सदस्यों के लिए डिजाइन किया गया है और इससे उन्हें नए बाजार तलाशने में मदद मिलेगी। कंपनियां इस प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पादों को सूचीबद्ध करा सकते हैं और स्पेशल गेटवे व ट्रेड के लिए सेवाएं मुफ्त में मिलेंगी। इस पर लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित होगा और लागत खासी कम होगी। 


4. Olympian Russell Ford announced his retirement from international hockey after 158 appearances for Australia in a decade-long career. The Olympic bronze medalist, 31, scored 72 times for Australia, including against the Netherlands in Australia's 2-1 victory in the Champions Trophy final on home turf in 2012.

आस्ट्रेलिया के महान हॉकी खिलाड़ी रसेल फोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की। एक दशक लम्बे करियर में फोर्ड ने अपने देश के लिए ओलम्पिक सहित 158 मैच खेले। फोर्ड (31) ने अपने देश के लिए कुल 72 गोल किए। वह ओलम्पिक में कांस्य जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं।फोर्ड ने 2012 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में नीदरलैंड्स पर अपनी टीम की 2-1 की जीत में विजयी गोल किया था।


5. Srinagar-born novelist Siddhartha Gigoo has won the 2015 Commonwealth Short Story Prize for Asia region for "Umbrella Man". He will be awarded 2500 pounds as prize amount.

श्रीनगर में जन्मे उपन्यासकार सिद्धार्थ गिगू को उनके उपन्यास ‘द अम्ब्रेला मैन’ के लिए 2015 के एशिया क्षेत्र के राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें 2500 पौंड की राशी से सम्मानित किया गया।


6. Himachal Pradesh Chief Minister Virbhadra Singh announced free Wi-Fi facility for Jogindernagar town, along with installation of CCTV cameras at public places. It would be the first town in the state to possess these facilities. This would not only help in keeping close tabs on anti-social elements but also ensure cleanliness in the town.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जोगिन्द्रनगर शहर के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की घोषणा की। इन सुविधाओं के साथ यह राज्य में पहला शहर होगा। इससे ना केवल असामाजिक तत्वों पर करीबी नजर रखने में मदद मिलेगी ब्लकि यह शहर में सफाई भी सुनिश्चित करेंगी।


7. UNESCO has appointed renowned journalist and CNN Chief International Correspondent Christiane Amanpour its Goodwill Ambassador for Freedom of Expression and Journalist Safety. UNESCO Director-General Irina Bokova named Amanpour as Goodwill Ambassador, for her efforts to promote free, independent and pluralistic media.

यूनेस्को ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व पत्रकारों की सुरक्षा के लिए क्रिस्टियाने अमानपोर को सद्भावना राजदूत नियुक्त किया। यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा ने निष्पक्ष, स्वतंत्र व बहुलवादी मीडिया को बढ़ावा देने के लिए सीएनएन इंटरनेशनल की चीफ इंटरनेशनल करेस्पॉन्डेंट अमानपोर को सद्भावना राजदूत पद के लिए नामित किया। 


8. The International Table Tennis Federation (ITTF) has become the world's largest sports body in terms of membership. ITTF formally decided to give membership to Sao Tome and Principe and South Sudan. With the formal acceptance of these two countries the number of national associations affiliated with ITTF grew to 222. As per available records, this is the highest membership commanded by an international sports association. FIVB, with 220 members, is the second largest sports body.

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) सदस्यता के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी खेल संस्था बन गया है। आईटीटीएफ ने औपचारिक तौर पर साओ टोम एंड प्रिंसिपी और दक्षिण सुडान को सदस्यता देने का फैसला किया। इन दो देशों को औपचारिक रूप से सदस्यता मिलने के बाद आईटीटीएफ से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संघों की संख्या 222 तक पहुंच गई है। उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार किसी अंतरराष्ट्रीय खेल संघ की यह सर्वाधिक सदस्यता है। एफआईवीबी 220 सदस्यों के साथ दूसरी सबसे बड़ी खेल संस्था है।


9. Shaikh Salman bin Ebrahim al Khalifa of Bahrain was re-elected unopposed as the president of the Asian Football Confederation (AFC). Salman, 49, will serve a four-year term and keeps his seat on the executive committee of FIFA, as the AFC president.

बहरीन के शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा को एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध पुनःनिर्वाचित किया गया। सलमान, 49, की एएफसी के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल अवधि चार साल है और फीफा की कार्यकारी समिति में भी वह कार्यरत हैं।


10. France's popular sprinter Marie-Jose Perec was named the International Event Ambassador for the TCS World 10K run to be held in Bengaluru on May 18. Perec won three Olympic gold medals in her career. She was the first women athlete to win consecutively Olympic gold medals in 400 metres.

फ्रांस की मशहूर धाविका मेरी जोस पेरेक को 18 मई को बंगलुरु होन वोली टीसीएस विश्व 10 किमी दौड़ का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता दूत बनाया गया है। पेरेक ने अपने करियर में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते। वह 400 मीटर में लगातार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट थी।
3 May 2015 Current Affair Updates |Daily GK Power Capsule for SSC/RAILWAY/BANK 3 May 2015 Current Affair Updates |Daily GK Power Capsule for SSC/RAILWAY/BANK Reviewed by Newstechcafe on May 02, 2015 Rating: 5

No comments:

Featured Posts

Powered by Blogger.