1. Canara Bank ties up with Life Insurance Corporation
i. Canara Bank has entered into a memorandum of understanding with Life
Insurance Corporation of India for offering the Pradhan Mantri Jeevan
Jyoti Bima Yojanainsurance cover to all its eligible customers.
ii. The bank has also partnered with the United India Insurance Company
for offering the Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana insurance cover.
iii. According to the MoU, LIC will offer a life cover of 2 lakh in case
of death of the insured person at a nominal premium of 330 per annum.
iv. All savings bank account holders in age group of 18 to 50 years can avail themselves of product.
2. BARC India TV viewership rating
i. Broadcast Audience Research Council (BARC) India, launched two years
ago to measure and assess TV viewership in India, has announced its
first data for week 16 of 2015.
ii. As per BARC data, Star Plus was the leading Hindi general
entertainment channel (GEC) in the Hindi-speaking markets (HSM), Zee
emerged as a strong player in the regional channels such as Marathi and
Telugu, Aaj Tak was the leader in Hindi news (HSM) and Times Now led in
the English News category (All India).
iii. BARC India will monitor 12,000 sample households using a stratified
random sampling technique. This will go up to 20,000 reporting homes.
iv. BARC India was set up as a collaboration between advertisers and the
TV broadcasters to replace TAM (Television Audience Measurement) media
research data.
3. ‘Extremely simplified’ income tax return form
i. An “extremely simplified” income tax return form will soon replace
the controversial 14-page ITR that sought information like all bank
accounts and foreign trip details.
ii. The Finance Ministry is considering easy taxation form which an
assessee can do things himself and does not have to run to various
advisers.
iii. As it stands, the new ITR forms, including the ITR-1 and ITR-2,
require an assessee to furnish the number of bank accounts held by the
individual.
4. Reform implementation to determine rating upgrade
i. India’s sovereign rating will depend on implementation of policies by
its leaders to improve the business environment for the private sector
and for infrastructure growth according to rating agency Moody’s.
ii. Moody’s, which has given the lowest investment grade rating to
India, named regulatory complexity and weak social and physical
infrastructure as challenges before the country.
iii. Lower global commodity prices support India’s growth and balance of
payments, but its banking system would pose sovereign risks over the
medium term if asset quality and capitalisation levels do not improve.
5. India extends e-tourist visa scheme to 31 more countries
i. India will provide e-tourist visa to 31 more countries, including France and Canada, enabling the citizens of these nations easy entry to the country.
ii. The e-tourist visa had been launched in November last year for 45 countries from nine designated Indian airports.
iii. With the latest addition, the total number of countries under this scheme will go up to 76. By the end of current financial year Government intends to extend the scheme to 150 countries.
6. Dr. Pramod Patil and Dr. Ananda Kumar won 2015 Whitley Awards for wildlife conservation
i. Two Indians have been awarded with the prestigious Whitley Awards for their contribution to wildlife conservation.
ii. Dr Ananda Kumar, a conservationist from India, was awarded the prize, in honour of his work using innovative communication systems to enable human-elephant coexistence in southern India.
iii. Another winner of the Whitley Award, dubbed 'Green Oscar' is Dr Pramod Patil. He has been awarded for his work to protect the iconic great Indian bustard in the Thar Desert.
iv. HRH The Princess Royal presented the awards and each of them receiving a Whitley prize worth £35,000 at a ceremony in London.
7. Seychelles becomes 161st member of World Trade Organisation
i. Seychelles, an archipelago of 90000 inhabitants became the 161st member of the World Trade Organization (WTO). It is one of the smallest nations among the WTO members.
ii. This approval by WTO ended Seychelles 20-year long wait to become a member of WTO since it had applied for WTO membership in May 1995.
iii. Seychelles also became the 33rd government to accede to the rules-based multilateral trading system through Article XII negotiations since the WTO was established in 1995.
iv. It should be noted that the Protocol of Accession was signed by former Seychelles’ Minister of Trade, Finance and Investment Pierre Laporte and WTO Director General (DG) Roberto Azevedo.
Source:- Bankersadda
डेली जी.के अपडेट-2 मई 2015
1.अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
i) मई दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है|
ii)भारत में हर साल 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है|भारत में आधिकारिक
तौर पर आज सार्वजनिक छुट्टी होती है. भारत में पहली बार 1 मई 1923 को
हिंदुस्तान किसान पार्टी ने मद्रास में मजदूर दिवस मनाया था|
iii) 1 मई को बोल्विया, भारत, चिली, पेरू, मेक्सिको, उरुग्वे, बहरीन,
बांग्लादेश, चीन, इजरायल, फिलीपींस, नेपाल और पाकिस्तान समेत दुनिया भर के
80 से ज्यादा देशों में राष्ट्रीय छुट्टी होती है| भारत में मजदूर दिवस पर
होने वाली छुट्टी को राज्य और देश की सरकारों द्वारा अलग-अलग तय की जाती
है|
iv)शिकागो के हे मार्केट चौराहे पर 1 मई से 4 मई 1886 के चार दिनों में घटी
घटनाएं दुनिया भर की मेहनतकश जनता द्वारा हर वर्ष मनाए जाने वाले मई दिवस
का आधार हैं। 1 मई 1886 आठ घंटे काम की मांग कर रहे अमेरिकी मजदूरों के
संघर्ष का ऐतिहासिक दिन था।
2. पहली बार टीवी देखने वाले दर्शकों की संख्या का पता लगाने की रेटिंग पेश की
i.प्रसारणकर्ताओं, विज्ञापनदाताओं और विज्ञापन एजेंसियों की एक संयुक्त
इंडस्ट्रियल युनिट 'ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल' (बार्क) ने पहली
बार टीवी देखने वाले दर्शकों की संख्या का पता लगाने की रेटिंग पेश की|
ii.यह टीवी चैनलों को उपलब्ध कराया जाएगा, जो इसके डेटा को सब्सक्राइब करेंगे. टीवी रेटिंग एक विवादास्पद विषय है|
iii.बार्क के आने से विज्ञापनदाताओं और प्रसारणकताओं के पास विकल्प होगा, जहां पहले टैम का दबदबा हुआ करता था|
3.'निहायत सरल नया इनकम टैक्स रिटर्न फार्म' जल्द : जेटली
i.सरकार जल्द ही 'निहायत सरल' आयकर रिटर्न फार्म पेश करेगी। वित्त मंत्री अरण जेटली ने लोकसभा में इसकी घोषणा की।
ii.करदाता खुद ही अपनी रिटर्न भर सकेगा| नया फार्म सांसदों और उद्योगों से मिले सुझावों पर आधारित होगा।
iii.विदेशी संस्थागत निवेशकों को मैट से राहत| विदेशी संस्थानों द्वारा
हासिल किये जाने वाले पूंजीगत लाभ पर अब उन्हें न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट)
नहीं देना होगा। हालांकि, उनकी पिछली देनदारियों के मामले में जेटली ने कोई
राहत नहीं दी है।
iv.ब्याज आय पर भी मैट नही|वित्त मंत्री ने कहा कि प्रतिभूतियों की बिक्री
से हासिल पूंजीगत लाभ, विदेशी कंपनियों की रॉयल्टी, ब्याज, तकनीकी सेवाओं
की फीस से हुई कमाई पर लगने वाली सामान्य कर की दर यदि 18.5 प्रतिशत से कम
होती है तो उस पर मैट नहीं लगेगा। क्योंकि अब एक अप्रैल से ब्याज आय पर भी
मैट नहीं लगेगा।
4. केनरा बैंक ने जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ समझौता किया
i. देश के राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के
लिए जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
के लिए तथा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा
बीमा योजना के लिए एक समझौता किया है।
ii.केनरा बैंक के महाप्रबंधक महेशकुमारसिंह ने जीवन बीमा निगम के मंडल
प्रबंधक जीएन कृष्णा तथा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस की उपमहाप्रबंधक
श्रीमती उषा रामास्वामी के साथ योजनाओं के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
iii.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा होगा जिसमें ग्राहक
की यदि दुर्घटना में मौत या विकलांगता होती है तो 2 लाख रुपए की बीमा
सुरक्षा तथा एक आंख, हाथ या पैर की विकलांगता होती है तो 1 लाख रुपए की
राशि मिलेगी। इस योजना के तहत 18 वर्ष से 70 वर्ष की आयु वाले सभी बचतखाता
धारक मात्र 12 रुपए वार्षिक प्रिमियम पर यह उत्पाद ले सकता है। यह दोनों
योजनाएं 1 जून से शुरु हो जाएंगी।
5.डॉ आनंद कुमार और डॉ प्रमोद पाटिल को मिला 2015 का व्हिटली पुरस्कार
i. दो भारतीय वन्य जीव संरक्षण के लिए उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित व्हिटली पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
ii. डॉ आनंद कुमार, भारत से एक संरक्षणवादी, दक्षिण भारत में नवीन संचार
प्रणाली का उपयोग कर मानव-हाथी सह-अस्तित्व सक्षम करने के लिए इस पुरस्कार
से सम्मानित किया गया।
iii. 'ग्रीन ऑस्कर' कहलाने वाले व्हिटली पुरस्कार की एक और विजेता, डॉ
प्रमोद पाटिल है। उन्हें थार रेगिस्तान में प्रतिष्ठित गोडावण की रक्षा के
अपने काम के लिए सम्मानित किया गया है।
iv. एचआरएच राजकुमारी रॉयल ने पुरस्कार प्रदान किये| प्रत्येक पुरस्कार
प्राप्तकर्ता को लंदन में एक समारोह में 35,000 £ की कीमत वाल व्हिटली
पुरस्कार दिया गया।राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संरक्षण, व्हिटली पुरस्कार की
स्थापना एडवर्ड व्हिटली द्वारा 1994 में हुई।
6.31 और देशों को ई-टूरिस्ट वीसा देने का निर्णय
i.भारत ने फ्रांस, कनाडा समेत 31 और देशों को ई-टूरिस्ट वीसा देने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था एक मई से लागू होगी।
ii.गृह मंत्रालय ने बताया कि भारत ने पिछले साल 27 नवंबर को ई-टूरिस्ट वीसा
देना शुरू किया था। अभी नौ हवाईअड्डों में 45 देशों के लिए यह व्यवस्था
है।
iiiएक मई से इन देशों की संख्या 76 पहुंच जाएगी। मंत्रालय ने कहा, 'सरकार
अगले साल मार्च तक 150 देशों के लिए यह सुविधा देना चाहती है।' एक मई से
जिनके लिए यह सुविधा दी जाएगी, उनमें अधिकतर अमेरिकी देश हैं। अब तक 1.10
लाख लोगों को ई-टूरिस्ट वीसा जारी किया जा चुका है।
7. नीति निर्माता द्वारा निजी क्षेत्र एवं ढांचागत विकास के लिए कारोबारी नीतियों का क्रियान्वयन भारत की कोटि तय करेगा|
i.वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने गुरुवार को कहा कि भारत की सॉवरेन रेटिंग को और उच्च कोटि में रखा जाना इस बात पर निर्भर करेगा कि नीति निर्माता, निजी क्षेत्र एवं ढांचागत विकास के लिए कारोबारी माहौल सुधारने वाली नीतियों को कितनी तेजी से क्रियान्वित करते हैं।
ii.मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने एक रिपोर्ट में कहा, 'भारत के राजनेता ढांचागत सुधार एवं शासन व्यवस्था को कैसे क्रियान्वित करते हैं इस बात से रेटिंग का बढ़ाया जाना तय होगा।'
iii.भारत को सबसे निचले निवेश स्तर की रेटिंग देने वाले मूडीज ने नियामकीय जटिलता एवं कमजोर सामाजिक व भौतिक ढांचे को देश के समक्ष चुनौती बताया।
7. नीति निर्माता द्वारा निजी क्षेत्र एवं ढांचागत विकास के लिए कारोबारी नीतियों का क्रियान्वयन भारत की कोटि तय करेगा|
i.वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने गुरुवार को कहा कि भारत की सॉवरेन रेटिंग को और उच्च कोटि में रखा जाना इस बात पर निर्भर करेगा कि नीति निर्माता, निजी क्षेत्र एवं ढांचागत विकास के लिए कारोबारी माहौल सुधारने वाली नीतियों को कितनी तेजी से क्रियान्वित करते हैं।
ii.मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने एक रिपोर्ट में कहा, 'भारत के राजनेता ढांचागत सुधार एवं शासन व्यवस्था को कैसे क्रियान्वित करते हैं इस बात से रेटिंग का बढ़ाया जाना तय होगा।'
iii.भारत को सबसे निचले निवेश स्तर की रेटिंग देने वाले मूडीज ने नियामकीय जटिलता एवं कमजोर सामाजिक व भौतिक ढांचे को देश के समक्ष चुनौती बताया।
8.सेशेल्स विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का 161वां सदस्य बन गया|
i.26 अप्रैल 2015 को सेशेल्स विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का 161वां
सदस्य बन गया| इस के साथ ही 90,000 निवासियों की जनसंख्या वाला सेशल्स
द्वीपसमूह डब्ल्यूटीओ के सबसे छोटे क्षेत्र वाले सदस्यों में से एक बन गया.
ii.सेशेल्स विश्व व्यापार संगठन द्वारा वर्ष 1995 में स्थापित बहुपक्षीय
व्यापार प्रणाली की धारा-12 के तहत इन नियमों का पालन करने वाला 33वां
राष्ट्र भी है.
iii.सेशेल्स पिछले 20 वर्षों से विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बनने के लिए
प्रयासरत था जिसके लिए उसने पहला प्रयास 31 मई 1995 को किया था.
iv.डब्ल्यूटीओ सदस्यों ने सेशेल्स का आग्रह 10 दिसम्बर 2014 को स्वीकार
किया. इस निर्णय पर सेशेल्स के पूर्व वित्त, व्यापार तथा निवेश मंत्री
पियरे लापोर्ट तथा विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक रॉबर्टो एज्वेदो ने
हस्ताक्षर किये|
2nd May 2015 Current Affair Updates |Daily GK Power Capsule for SSC/RAILWAY/BANK
Reviewed by Newstechcafe
on
May 01, 2015
Rating:
No comments:
Post a Comment