1. 7.9-earthquake leaves Nepal devastated
i. A massive 7.9-magnitude
earthquake struck east of Pokhara in Nepal on Saturday, causing
widespread damage to buildings in the capital Kathmandu and killing more
than 100 people in the country.
ii. The US Geological Survey
(USGS) initially said the temblor measured at 7.7 but later upgraded it
to 7.9-magnitude. It said the quake hit at 11:56 am local time (0611
GMT) at a shallow depth of 15 km.
iii. The quake was followed by at least four aftershocks ranging in magnitude from 6.6 to 4.8.
v. Tremors were also felt in
north and east India. The tremors were felt in most cities, including
Delhi, Guwahati, Patna, Ranchi, Kolkata and Jaipur.
2. Delhi govt to launch Labour Development Mission on May 1
i. The Delhi government today
announced that it will launch 'Labour Development Mission' on May 1,
aimed at ensuring payment of notified minimum rates of wages to all
contractual workers in the national capital.
ii. "The Delhi government is
in the process of carrying out a review on the issue of contractual
employees to finalise a policy framework," Delhi Labour Minister Gopal
Rai said during a public hearing with contractual workers at Shah
Auditorium.
iii. Rai also directed all
employers, including contractors, to upload the details of their
employees such as category, nature of work, bank account numbers,
payment details etc on their websites.
iv. To ensure payment of
notified minimum wages to workers and bring transparency in the system,
the employers were also directed to pay wages to workers by ECS/Cheque.
3. India delivers 3 Cheetal helicopters to Afghanistan
i. India
has delivered three military choppers to Kabul weeks ahead of the first
visit by Afghanistan President Ashraf Ghani to New Delhi since taking
over charge.
ii. Minister of State for
Defence Rao Inderjit Singh informed the Parliament that India has
already dispatched the three unarmed helicopters to Kabul.
iii. The choppers are suited
for operations from high altitude regions as well as areas with
difficult terrain and unprepared landing areas, for which Afghan pilots
and technicians have been trained.
4. Bank of India, New India and Star Union tie up for Social Security Scheme
i. Bank of India has
partnered with insurance companies New India Assurance Co and Star Union
Dai-ichi Life Insurance to roll out the government’s social security
insurance schemes.
ii. The New India Assurance
and Star Union Dai-ichi Life Insurance Company will issue a group policy
to the bank and the policy would start on June 1, 2015 for one year.
Enrolment is likely to start from May 1,
iii. An accountholder has to
give auto-debit request form to the bank and will get acknowledgement-
cum-certificate by the bank immediately. The claim request will be
forwarded through the respective bank branch for settlement of claim.
5. World Malaria Day observed
i. World Malaria Day (WMD)
was observed on 25 April 2015. The theme for the 2013-2015 campaign is
Invest in the Future. Defeat Malaria.
ii. The
day is observed to recognise the global efforts to control malaria. It
is an occasion to highlight the need for continued investment and
sustained political commitment for malaria control and elimination
iii. World Malaria Day was instituted by World Health Organization (WHO) Member States during the 2007 World Health Assembly.
iv. WMD is one of eight
official global public health campaigns currently marked by the World
Health Organization (WHO), along with World Health Day, World Blood
Donor Day, World Immunization Week, World Tuberculosis Day, World No
Tobacco Day, World Hepatitis Day and World AIDS Day.
6. Japan set to host continental champions in 2015 and 2016
i. FIFA confirmed that Japan
will host the 2015 and 2016 editions of the FIFA Club World Cup, the
tournament that has been held annually since 2005 among the champions of
each member confederation.
ii. Japan has hosted six of the last 10 events, with the United Arab Emirates hosting in 2009-10 and Morocco hosting 2013-14.
iii. Brazil hosted the first edition of the tournament, played under a different format, back in 2000.
7. Paula Radcliffe to receive London Marathon Lifetime Achievement Award
i. World record holder Paula
Radcliffe will receive the inaugural John Disley London Marathon
Lifetime Achievement Award after she completes the 2015 London Marathon.
ii. The three-time winner will run what is expected to be her final competitive race at the 35th London Marathon.
iii. Radcliffe will be presented with the trophy by John Disley, who co-founded the event with Chris Brasher in 1981.
In Hindi
1.नेपाल समेत उत्तर और पूरी भारत में आज भूकंप के तेज झटके
i)नेपाल
समेत उत्तर और पूरी भारत में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी
भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में था, जिसकी
तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापी गई है इसलिए यहीं पर भारी नुकसान की भी
खबर है।
ii)नेपाल पुलिस ने बताया कि 108 लोगों
की मौत हुई है।वहीं नेपाल के गृहमंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब तक 114
लोगों की मौत हुई है। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
iii)दोनों ही भूकंप का केंद्र
काठमांडू से 75 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम स्थित लामजुंग में था। पहले भूकंप का
केंद्र लामजुंग से 29 किलोमीटर पूरब और दूसरे का 49 किलोमीटर पूरब में था|
iv)भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने भूटान में भारतीय एंबेसी के लोगों से बात की है। उधर एंबेसी के लोग भी
नेपाल के उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं।
v)नेपाल की सबसे ऊंची रही 'धराहरा इमारत' को भूकम्प ने पूर्णत: नष्ट कर दिया, इसे नेपाल का कुतुब मीनार भी कहते हैं|
2.25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस
i)विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को मनाया जाता है और इसका लक्ष्य है लोगों को मलेरिया के लिए जागरूक करना।
ii) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष
(यूनिसेफ) ने विश्व मलेरिया दिवस पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार
हर साल लगभग 8.5 लाख लोग मच्छर की मार से मारे जाते हैं। इनमें से 90
प्रतिशत लोग अफ्रीका के सहारा क्षेत्र में मलेरिया से मारे जाते हैं।
iii) प्रोटोजुअन प्लासमोडियम नामक
कीटाणु के प्रमुख वाहक मादा एनोफिलीज मच्छर होते हैं जो एक संक्रमित
व्यक्ति से दूसरे तक कीटाणु फैला देते हैं।
3.बैंक
ऑफ इंडिया ने किया न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और स्टार यूनियन
दाइची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर
i)बैंक ऑफ इंडिया ने क्रमश: न्यू
इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और स्टार यूनियन दाइची लाइफ इंश्योरेंस
कंपनी के साथ समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
ii) बैंक ऑफ इंडिया ने अपने
ग्राहकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) जैसी सामाजिक सुरक्षा
बीमा की पेशकश के लिए यहसमझौता किया |
iii)एमओयू हस्ताक्षर समारोह में बैंक
ऑफ इंडिया के वीआर अय्यर, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष
एवं प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवासन, स्टार यूनियन दाइची लाइफ इंश्योरेंस
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ गिरीश कुलकर्णी, बैंक ऑफ इंडिया के
कार्यकारी निदेशक अरुण श्रीवास्तव और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
के पूर्णकालिक निदेशक और महाप्रबंधक सनत कुमार उपस्थित थे।
4.दिल्ली सरकार मजदूर दिवस पर शुरु करेगी श्रम विकास मिशन
i)मजदूर दिवस पर सरकार अनुबंध कर्मचारियों के लिए श्रम विकास मिशन को लांच करने जा रही है।
ii)इसका उद्देश्य राजधानी में संविदा पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अधिसूचित न्यूनतम वेतन सुनिश्चत करना है।
iii)सभी संस्थाओं को मजदूरों के बारे
में जानकारी देने के लिए कहा गया है। इसकी जानकारी बेवसाइट पर डाली जाएगी।
संस्था अपने कर्मचारी के बारे में पूरी सूचना सरकार को देगा। पारदर्शिता
बनाये रखने के लिए संस्थाओं को कर्मचारियों को वेतन का भुगतान ई.सी.एस/चेक
के जरिये करना होगा|
iv)इसमें उसका काम, बैंक अकाउंट,
वेतन, सुविधाएं व दूसरी सूचनाएं देनी होंगी। यदि कोई संस्था इसका पालन नहीं
करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एक मई को इसे लांच कर दिया
जाएगा।
5.भारत ने अफगानिस्तान को 3 बहुउद्देश्यीय चीतल हेलीकॉप्टर दिए
i)सरकार
ने शुक्रवार को बताया कि भारत ने अफगानिस्तान को पुर्जों एवं अन्य सहयोगी
उपकरणों के साथ 3 बहुउद्देश्यीय चीतल हेलीकॉप्टर दिए हैं।
ii)लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित
उत्तर में रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान को
हेलीकॉप्टर भेजे गए। इन हेलीकॉप्टरों की 15 अप्रैल को परीक्षण उड़ान के बाद
अफगानिस्तान ने इसे स्वीकार कर लिया।
iv) 3 चीतल हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति विदेश मंत्रालय के साथ समझौते के आधार पर की गई।
6.फीफा क्लब विश्व कप का आयोजन इस साल दिसम्बर में जापान में होगा।
i) 2016 में प्रतिष्ठित फीफा क्लब
विश्व कप आयोजन की जापान मेजबानी करेगा। फीफा ने इस बात की घोषणा गुरुवार
को की। जापान ने तीन साल पहले फुटबाल आयोजन की मेजबानी की थी।
ii)जापान ने इससे पहले लगातार आठ बार
फीफा क्लब विश्व कप की मेजबानी की है। पहले फीफा क्लब विश्व कप का आयोजन
2000 में ब्राजील में हुआ था। इसके बाद यह 2005 से 2012 तक जापान की
मेजबानी में रहा और फिर 2013 में इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और फिर
2014 में मोरक्को में हुआ।
iii)2016में इसका आयोजन 10 से 20 दिसम्बर के बीच होगा।
7.रैडक्लिफ को पहला जॉन डिज्ली लंदन मैराथन अचीवमेंट अवार्ड
i)विश्व रिकॉर्डधारी मैराथन धाविका
इंग्लैंड की पाउला रैडक्लिफ को पहला जॉन डिज्ली लंदन मैराथन अचीवमेंट
अवार्ड प्रदान किया जाएगा। आयोजकों ने इसकी घोषणा की। रैडक्लिफ ने बीते
रविवार को लंदन मैराथन-2015 की रेस पूरी की है।
ii)तीन बार की विजेता रैडक्लिफ 35वें
लंदन मैराथन में भी हिस्सा लेंगी, हालांकि इसे उनकी आखिरी रेस माना जा रहा
है।रैडक्लिफ को जॉन डिज्ली ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। जॉन डिज्ली ने ही क्रिस
ब्रेशर के साथ 1981 में लंदन मैराथन की शुरुआत की थी।
iii)रैडक्लिफ ने 2003 में अपने दूसरे
लंदन मैराथन में विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने यह रिकॉर्ड पूरे तीन
मिनट के बड़े अंतर से स्थापित किया था।
iv)रैडक्लिफ द्वारा 10 वर्ष पहले स्थापित यह रिकॉर्ड आज भी लंदन मैराथन का कोर्स रिकॉर्ड बना हुआ है।
26 April 2015 Current Affair Hindi & English Updates |Daily GK for SSC ,Bank,Railway
Reviewed by Newstechcafe
on
April 25, 2015
Rating:
No comments:
Post a Comment