1. Govt withdraws PDMA, RBI Bill provisions from Finance Bill
i. Finance Minister Arun Jaitley withdrew the clauses from the Finance
Bill pertaining to setting up of the proposed Public Debt Management
Agency (PDMA) and the amendments to the Reserve Bank of India Act.
ii. The government in consultation with the RBI will prepare a detailed
roadmap separating the debt management function and the market
infrastructure from the RBI.
iii. The entire chapter on PDMA (Chapter VII) in the Finance Bill is
being dropped, in addition to the changes proposed in sections 45U and
45W of the RBI Act.
iv. Having an independent debt management office is also the best
international practice in countries like US and UK neither public debt
is managed by central bank nor is regulation of GSec, Currency and
Derivative with the central bank.
2. India and Japan sign action plan for investment and trade promotion
i. India and Japan on Thursday signed an action agenda for boosting investment and trade.
ii.
Commerce Minister Nirmala Sitharaman and Japanese Minister of Economy,
Trade and Industry Yoichi Miyazawa signed the action agenda for
India-Japan investment and trade promotion and Asia-Pacific economic
integration.
iii. The five agenda points included in the action agenda are:
1) Development of selected townships in India as Japanese industrial townships.
2) Promotion of investment and infrastructure development.
3) Further development and cooperation in information technology.
4) Enhancing cooperation in strategic sectors.
5) Asia-Pacific economic integration.
3. RBI fines 3 banks Rs 4.5cr
i. The Reserve Bank of India on Thursday imposed a fine of Rs 1.5 crore
each on Dena Bank, Bank of Maharashtra and Oriental Bank of Commerce and
cautioned eight other public sector banks following its investigation
into last year's fixed deposit fraud.
ii. The fixed deposit fraud involved the perpetrators forging fixed
deposit certificates of large organizations and misusing cash credit
facilities against them.
iii. The fraud, which ran into several hundred crores, affected organizations such as Mumbai Metropolitan Regional Development Authority, South Indian Education Society and Jawaharlal Nehru Port Trust.
iv. The banks cautioned by the RBI are Central Bank of India, Bank of
India, Punjab and Sind Bank, Punjab National Bank, State Bank of Bikaner
& Jaipur, UCO Bank, Union Bank of India and Vijaya Bank.
4. Mamata declares Nadia first 'open defecation-free' district in India
i. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee declared Nadia as the first Open Defecation Free (ODF) district in the country.
ii. Thanking UNICEF and the World Bank for helping the district achieve
this feat, Ms. Banerjee declared April 30 as the “Nirmal Bangla Diwas”
to be observed in the years to come.
iii. UNICEF India representative David Mcloughlin congratulated the people of the district for achieving the goal.
5. Parliament Passes Amendment to Regional Rural Banks Bill
i. Rajya Sabha passed the Regional Rural Banks (Amendment) Bill, 2014. With this, the bill has been passed by both houses of the Parliament. It was passed by the Lok Sabha on 18 December 2014.
ii. The Regional Rural Banks (Amendment) Bill, 2014 that seeks to amend the Regional Rural Banks (RRB) Act, 1976 was introduced by the Union Minister of Finance, Arun Jaitley.
iii. It seeks to amend the RRB Act, 1976 which mainly provides for the incorporation, regulation and winding up of Regional Rural Banks (RRBs).
iv. It removes the five year limit cap that was put on the sponsor banks to assist the upcoming RRBs under the RRB Act, 1976. As per the Act, sponsor banks were liable to train personnel and provide managerial and financial assistance for the first five years.
6. Pak court jails 10 men for 25 years over 2012 attack on Malala Yousafzai
i. A Pakistani court jailed 10 men for 25 years each on Thursday for
involvement in the 2012 shooting of teenage activist Malala Yousafzai,
targeted for her campaign against Taliban efforts to deny girls
education.
ii. Malala was seriously wounded and airlifted to Britain for treatment, where she now lives.
iii. Since then, Malala has become a symbol of defiance in the fight
against militants operating in ethnic Pashtun areas in northwest
Pakistan. She won the Nobel Peace Prize in 2014.
1. सरकार पी.डी.एम्.ए , भारतीय रिजर्व बैंक विधेयक के प्रावधानों को वित्त विधेयक से वापस ले लिया|
i. वित्त मंत्री अरुण जेटली प्रस्तावित लोक ऋण प्रबंधन एजेंसी (PDMA) और
भारत के कानून के रिजर्व बैंक में संशोधन की स्थापना से संबंधित खंड
वित्त विधेयक सेवापस ले लिया।
ii. सरकार भारतीय रिजर्व बैंक के मशविरा से ऋण प्रबंधन समारोह और भारतीय
रिजर्व बैंक से बाजार के बुनियादी ढांचे को अलग करने के लिए एक विस्तृत
रोडमैप तैयार करेगी।
iii. वर्ष 2015-16 के बजट में अलग पीडीएमए स्थापित करने का प्रस्ताव किया
गया है। इसके मुताबिक सरकारी बांड के नियम का काम रिजर्व बैंक से हटाकर
अलग करने और उसे पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
(सेबी) के तहत लाने का प्रस्ताव किया गया है।
2. भारत और जापान ने आपसी व्यापार एवं निवेश बढ़ाने के लिए आपस में पांच सूत्रीय कार्ययोजना पर सहमति जताई
i. भारत और जापान ने आपसी व्यापार एवं निवेश बढ़ाने के लिए आपस में पांच
सूत्रीय कार्ययोजना पर सहमति जताई है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
'मेक इन इंडिया' अभियान को बढ़ावा दिया जा सके।
ii.
इस समझौते पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और जापान के
आर्थिक व्यापार एवं औद्योगिक मामलों के मंत्री योइची मियाजावा ने हस्ताक्षर
किए।
iii. पांच प्रमुख योजना:
1) इस कार्ययोजना के तहत भारत में कुछ चुनिंदा कस्बों को जापानी औद्योगिक कस्बों के रूप में विकसित करेंगे
2) निवेश एवं ढांचागत क्षेत्रों का विकास
3) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना
4) रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग संवर्धन
5) एशिया प्रशान्त आर्थिक एकीकरण क्षेत्र में सहयोग ।
3.भारतीय रिजर्व बैंक ने मनी लांड्रिंग निरोधक नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया जुर्माना
i)भारतीय रिजर्व बैंक ने आज तीन बैंकों देना बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स व
बैंक आफ महाराष्ट्र पर डेढ-डेढ करोड रुपये का जुर्माना लगाया है| इन
बैंकों पर यह जुर्माना ग्राहक को जानें (केवाईसी) मनी लांड्रिंग निरोधक
नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है|
ii) तीनों बैंकों को कुल मिलाकर 4.5 करोड रुपये का जुर्माना देना होगा|
इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने आठ अन्य बैंकों को भी आगाह किया है कि वे
उचित कदम उठाएं और ग्राहक को जानें (केवाईसी) नियमों का कडाई से पालन
सुनिश्चित करें|
iii)इन बैंकों में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध
बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, यूको बैंक,
यूनियन बैंक आफ इंडिया तथा विजया बैंक हैं|
4. भेल 500 मेगावॉट की पहली इकाई चालू की
i. सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) ने महाराष्ट्र में
चंद्रपुर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में 500 मेगावॉट की पहली इकाई
चालू कर दी है।
ii. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, 'भेल ने महाराष्ट्र में महाराष्ट्र
स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के तृतीय चरण में 500 मेगावॉट की पहली इकाई
सफलतापूर्वक चालू कर दी है।'
iii.कंपनी ने कहा, '500 मेगावॉट की दूसरी इकाई पर काम चल रहा है और इसके वित्त वर्ष 2015-16 में चालू होने की संभावना है।'
5.मलाला यूसुफजई पर हमले के मामले में 25 साल जेल की सजा
i. लड़कियों की शिक्षा की पैरोकारी करने वाली मशहूर कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई पर साल 2012 में हमले के मामले में पाकिस्तान तालिबान के 10 आतंकवादियों को 25 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
i. लड़कियों की शिक्षा की पैरोकारी करने वाली मशहूर कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई पर साल 2012 में हमले के मामले में पाकिस्तान तालिबान के 10 आतंकवादियों को 25 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
ii.बीते साल मलाला को शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।
iii. खबर पख्तूनख्वाह के स्वात जिले की आतंकवाद विरोधी अदालत ने आरोपियों
को दोषी करार देने के बाद आज प्रत्येक हमलावर को 25 साल कैद की सजा सुनाई।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अक्तूबर, 2012 में मलाला पर हुए
हमले की जिम्मेदारी ली थी।
मामला-
हमले के समय मलाला की उम्र 15 साल थी। स्वात घाटी में जब उनके सिर में गोली
मारी गई थी तब वह अपने स्कूली बस में सवार थीं। बीते साल मलाला को भारत के
बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के साथ नोबेल पुरस्कार दिया गया
था। पाकिस्तानी सेना ने सितंबर, 2014 में कहा था कि उसने मलाला पर हमले में
शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
6. ममता ने भारत में नादिया को पहला 'खुले में शौच से मुक्त' जिला घोषित किया|
i. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में पहली बार खुले में शौच मुक्त (ODF) जिले के रूप में नादिया की घोषणा की।
ii. जिले ही यह उपलब्धि हासिल की मदद करने के लिए यूनिसेफ और विश्व बैंक
धन्यवाद दिया , ममता बनर्जी ने आने वाले वर्षों में 30 अप्रैल को 'निर्मल
बांग्ला दिवस "मानाने की घोषणा की।
iii. यूनिसेफ के भारत प्रतिनिधि डेविड मेक लोहिन् लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिले के लोगों को बधाई दी|
01-05-2015 Current Affair Updates |Daily GK Power Capsule
Reviewed by Newstechcafe
on
April 30, 2015
Rating:
No comments:
Post a Comment