3rd August 2015 Current Affair Updates | Daily GK Download

1. Ending more than four decades of wait India and Bangladesh implemented their landmark Land Boundary Agreement (LBA) on 01 August 2015. India and Bangladesh started the exchange of 162 adversely-held enclaves. While India handed over 51 enclaves, comprising 7,110 acres to Bangladesh, the neighbouring country given India 111 enclaves comprising around 17,160 acres.
चार दशकों से अधिक के इंतजार को समाप्त करते हुए भारत और बांग्लादेश ने 01 अगस्त 2015 को उनका ऐतिहासिक भूमि सीमा समझौता (एलबीए) कार्यान्वित कर दिया। भारत और बांग्लादेश ने 162 विपरीत नियंत्रित परिक्षेत्रों (एनक्लेव) का आदान-प्रदान शुरू कर दिया। इसके तहत भारत ने अपने क्षेत्र के 51 एनक्लेव बांग्लादेश को सौंपे। इन बस्तियों का क्षेत्रफल 7,110 एकड़ है तथा भारत को बांग्लादेश से 111 गलियारे मिले। इसके तहत भारत को 17,160 एकड़ भूमि प्राप्त हुई।
2. Union Government has decided to celebrate first National Handloom Day on 7th August. This day will be celebrated every year as National Handloom Day. It was announced by Union Textiles Minister Santosh Kumar Gangwar in both the Houses of Parliament. Observance of this day aims at development of handloom weavers in the country. It also seeks to promote genuine, global quality handloom in international market.
केंद्र सरकार ने निर्णय लिया कि 7 अगस्त को पहला राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाएगा। इसके बाद यह प्रतिवर्ष इसी दिन मनाया जायेगा। इसकी घोषणा केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा दोनों सदनों में की गई। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य देश में हथकरघा बुनकरों का विकास करना है। यह दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में विशुद्ध तथा वैश्विक गुणवत्ता हथकरघे को बढ़ावा देने के लिए भी मनाया जाएगा।
3. Fourteen years old Master Prabhroop Sekhon won two gold medals in 300 metre and 500 metre Roller Skating at the Special Olympics World Summer Games. The event is being held at Los Angeles, USA. Sekhon is a student of ASHA School in Lucknow Cantt where he was coached and selected for various camps at State and National level as one amongst the 241 participants representing India. 
चौदह वर्षीय मास्टर प्रभरूप सेखों ने स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स की 300 मीटर तथा 500 मीटर रोलर स्केटिंग स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किये। यह खेल अमेरिका स्थित लॉस एंजलिस में आयोजित किये जा रहे हैं। सेखों लखनऊ कैंट स्थित आशा स्कूल का छात्र है जहां उसने खेलों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया। उसका चयन 241 छात्रों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के बाद किया गया।
4. China's capital Beijing was chosen by the International Olympic Committee (IOC) to host the 2022 Winter Olympics in a secret ballot held at a convention centre in Kuala Lumpur (Malaysia). It thus became the first city to be awarded both Summer and Winter Games in more than 120 years of Olympic history. Beijing had hosted the Summer Olympics in 2008.
चीन की राजधानी बीजिंग को कुआलालम्पुर (मलेशिया) में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक समिति (आईओसी) की बैठक में हुए गुप्त मतदान के माध्यम से वर्ष 2022 में होने वाले शीतकालीन ऑलम्पिक खेलों का मेजबान चुना गया। इस मेजबानी को जीत कर बीजिंग 120 से अधिक वर्षों के ऑलम्पिक इतिहास में पहला ऐसा शहर बन गया जो ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन दोनों ऑलम्पिक खेलों की मेजबानी करेगा। बीजिंग ने वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ऑलम्पिक खेलों की मेजबानी की थी। 
5. Kotak Mahindra Bank (KMB) launched “Kotak Bharat”, mobile banking app primarily for “un-banked” regions. “Kotak Bharat” is the ‘inclusive digital banking’ app launched by KMB that is primarily targeted to benefit customers in the under-banked and un-banked regions, who can access its services in their preferred language. One major benefit of this app is that it requires no internet connectivity. The app is Android-based. It works on the existing SMS banking.
कोटक महिन्द्रा बैंक (केएमबी) ने “कोटक भारत”के नाम से एक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है जिसके द्वारा बैंक मुख्यत: बैंकिंग से अछूते क्षेत्रों तक अपनी सुविधाएं प्रदान करेगा। कोटक भारत एक 'समावेशी डिजिटल बैंकिंग' एप्लिकेशन है जिसके द्वारा बैंक मुख्यत: ऐसे क्षेत्रों के ग्राहकों तक पहुंचना चाहता है जहाँ बैंकिंग सुविधाएं कम अथवा न के बराबर हैं। इसमें ग्राहक अपनी पसंदीदा भाषा में बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेगा। इस एण्ड्रॉयड-आधारित एप्लीकेशन का एक बड़ा फायदा है कि इसमें इंटरनेट कनेक्शन की भी कोई आवश्यकता नहीं है। ये एसएमएस बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर काम करता है।
6. India off-spinner Ravichandran Ashwin was presented the Arjuna Award which was conferred on him last year, by the Sports Minister Sarbananda Sonowal. Ashwin was not present during the Award Ceremony at Rashtrapati Bhawan on August 29, 2014 as he was a part of the India ODI team, which was touring England at that time.
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अर्जुन पुरस्कार सौंपा जिसके लिए उन्हें पिछले साल चुना गया था। अश्विन पिछले साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में हुए पुरस्कार समारोह के दौरान मौजूद नहीं थे क्योंकि वह भारतीय एकदिवसीय टीम का हिस्सा थे जो उस समय इंग्लैंड के दौरे पर थी।

7. Sir Peter O’Sullevan, an iconic British Horse Racing commentator passed away at the age of 97. Sir Peter O’Sullevan was a former racing commentator associated with the BBC. He was known simply as “The Voice of Racing” throughout five decades at the microphone. 
सुप्रसिद्ध ब्रिटिश कमेंटेटर सर पीटर ओ’सुलेवॉन जो घुड़दौड़ के इतिहास के महानतम कमेंटेटर थे का निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे। सर पीटर ओ’सुलेवॉन, घुड़दौड़ जगत के पूर्व ब्रिटिश कमेण्टेटर, बीसीसी के साथ संबद्ध थे। उन्हें घुड़दौड़ जगत में पाँच दशकों तक माइक्रोफोन पर “द व्यॉइस ऑफ रेसिंग” के नाम से ही जाना जाता था।
8. An automobile group Volkswagen replaced Japanese auto giant Toyota to emerge as the world’s largest-selling vehicle maker in the first half of 2015. It was for the first time in the history of automobiles when Germany's automobile group Volkswagen overtook Toyota in global vehicle sales. It sold 5.04 million cars between January and June 2015, which is slightly more than the 5.02 million sold by Toyota during the same period. 
3rd August 2015 Current Affair Updates | Daily GK Download
3rd August 2015 Current Affair Updates | Daily GK Download
वर्ष 2015 की पहली छमाही के दौरान फॉक्सवैगन जो एक ऑटोमोबाइल समूह है, ने जापान की दिग्गज ऑटो कम्पनी टोयोटा को वाहनों की बिक्री के मामले में पहली बार पछाड़कर विश्व की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कम्पनी बनने का गौरव हासिल कर लिया। यह ऑटोमोबाइल इतिहास में पहला मौका है जब वाहन बिक्री के मामले में जर्मनी के ऑटोमोबाइल समूह फॉक्सवैगन ने टोयोटा को पछाड़ा है। जनवरी से जून 2015 के दौरान फॉक्सवैगन ने कुल 50.4 लाख वाहन पूरी दुनिया में बेचे वहीं टोयोटा की कुल वैश्विक बिक्री इससे कुछ कम 50.2 लाख वाहन रही। 

9. BNP Paribas, a multi-national bank announced to acquire Indian retail brokerage firm Sharekhan Limited. BNP Paribas is the leading French bank with worldwide presence. Currently, BNP Paribas has a presence in India through Geojit BNP Paribas in which it holds a stake of about 33%. Sharekhan was set up in 2000 by Mumbai-based entrepreneur Shripal Morakhia.
प्रमुख बहुराष्ट्रीय बैंक बीएनपी परीबास ने भारतीय खुदरा ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का पूर्ण अधिग्रहण करने की घोषणा की। बीएनपी परीबास फ्रांस का प्रमुख बहुराष्ट्रीय बैंक है तथा जियोजीत बीएनपी परीबास के माध्यम से भारत में व्यवसाय करता है जिसमें इसकी 33% हिस्सेदारी है। शेयरखान की स्थापना वर्ष 2000 में मुम्बई के उद्यमी श्रीपाल मोरखिया ने की थी।
3rd August 2015 Current Affair Updates | Daily GK Download 3rd August 2015 Current Affair Updates | Daily GK Download Reviewed by Newstechcafe on August 03, 2015 Rating: 5

No comments:

Featured Posts

Powered by Blogger.