21 August 2015 Current Affair Updates | Daily GK Download

1. Wang Jianlin, Chairman of China's property and entertainment giant Dalian Wanda Group, has overtaken Hong Kong's Li Ka-shing to become the richest Chinese in the world, according to the new Hurun Rich List. Wang's wealth increased more than 50 percent year on year to 260 billion yuan (40.6 billion U.S. dollars) as of early June. Hong Kong tycoon Li Ka-shing, 87, was the second richest with a fortune of 200 billion yuan and Jack Ma, founder and chairman of Internet giant Alibaba, was named third richest with wealth of 165 billion yuan. 
नई हूरून रिच लिस्ट के अनुसार चीन की संपत्ति एवं मनोरंजन कंपनी दालियान वांडा समूह के अध्यक्ष वांग जियानलिन हांगकांग के ली का-शिंग को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर चीनी नागरिक बन गए हैं। पिछले साल की तुलना में जून की शुरुआत में वांग की संपत्ति 50 फीसदी से अधिक बढोत्तरी के साथ 260 अरब युआन (40.6 अरब अमरीकी डॉलर) हो गई है। दुनिया के सबसे अमीर चीनी नागरिकों की सूची में हांगकांग के दिग्गज उद्योगपति ली का-शिंग (87) 200 अरब युआन के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक तथा अध्यक्ष जैक मा 165 अरब युआन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

2. The Reserve Bank of India granted its in-principle approval to setting up Payments Banks to 11 entities. These are Aditya Birla Nuvo, Airtel M Commerce Services, Cholamandalam Distribution Services, Department of Posts, Fino PayTech, National Securities Depository Ltd (NSDL), Reliance Industries, Tech Mahindra, Vodafone m-pesa, Dilip Shanghvi and Vijay S. Sharma. The two individuals to get RBI’s approval – Dilip Shanghvi and Vijay S. Sharma, are associated with Sun Pharma and Paytm respectively. Payments banks will be the entities which will be mainly involved in remittance services and will be allowed to accept deposits up to Rs. 1 lakh but cannot lend. They can also issue debit cards and offer internet banking but will be not allowed to issue credit cards.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 11 उपक्रमों को प्रस्तावित भुगतान बैंक स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी। ये हैं--आदित्य बिड़ला नूवो, एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेज, चोलमण्डलम डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज़, डाक विभाग (इण्डिया पोस्ट), फिनो पेटेक, नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड, रिलायंस इण्डस्ट्रीज़, टेक महिन्द्रा, वोडाफोन एम पेसा, दिलीप सांघवी और विजय एस. शर्मा। आरबाआई की सैद्धांतिक मंजूरी पाने वाले दो व्यक्तियों, दिलीप सांघवी और विजय एस. शर्मा का सम्बन्ध क्रमश: सन फार्मा और पेटीएम से है। भुगतान बैंकों का मुख्य काम भुगतान सेवाएं उपलब्ध कराना होगा। इसके साथ ही ये बैंक अधिकतम 1 लाख रुपए तक के डिपाज़िट ले सकेंगे परंतु इन्हें ऋण प्रदान करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा भुगतान बैंकों को डेबिट कार्ड व इंटरनेट बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने की छूट होगी लेकिन क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकेंगे। 
3. Manasvi Noel of Mississauga city has been crowned Miss India-Canada 2015 at the 25th edition of the annual beauty pageant organised in Toronto, Canada. The Dubai-born Noel won the esteemed title among the final top contenders of this event. In the event, bollywood actress Preity Zinta was also presented with the Special Achievement Award for her contribution to Indian and international cinema. 
मिसिसॉगा शहर की मनस्वी नोएल को टोरंटो, कनाडा में आयोजित प्रतियोगिता के 25वें संस्करण में मिस इंडिया-कनाडा 2015 का ताज पहनाया गया। इस समारोह के अंतिम शीर्ष दावेदारों में दुबई में जन्मी नोएल इस खिताब की विजेता रहीं। इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। 
4. Taj Mahal has made it to the top five of a prestigious new list of the world's best tourist attractions. Travel Guide Book Lonely Planet's ‘Ultimate Travelist’ list ranks the Taj Mahal built in Agra by Mughal emperor Shah Jahan as the fifth most attractive travel hotspot in the world and describes it as a "magnificent Mughal masterpiece". The Temples of Angkor Wat, a UNESCO World Heritage site in northern Cambodia, tops the list. The Great Barrier Reef in Australia comes in at number two, the Inca city of Machu Picchu in Peru at number three, and the Great Wall of China at four.
ताज महल विश्व के सर्वश्रेष्ठ पर्यटक आकर्षणों की एक नई सूची में शीर्ष पांच में शामिल है। ट्रैवल गाइड बुक ‘लोनली प्लैनेट’ के ‘अल्टीमेट ट्रैवलिस्ट’की सूची में मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा आगरा में बनाए गए ताजमहल को दुनिया का पांचवां सबसे आकर्षक पर्यटक गंतव्य बताया गया है। इसमें ताज महल को ‘मुगल काल की उत्कृष्ट कृति’ बताया गया है। उत्तरी कंबोडिया में स्थित यूनेस्को विश्व विरासत स्थल अंकोरवाट मंदिर सूची में पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रीफ सूची में दूसरे, पेरू का ऐतिहासिक स्थल माचू पिच्चू तीसरे, चीन का ग्रेट वॉल चाइना चौथे स्थान पर है।
5. In a move set to further strengthen education ties with India, Australian government appointed former cricketer Adam Gilchrist as nation's inaugural ambassador to India on education. The announcement was made by the Minister for Education and Training Christopher Pyne prior to attending the Annual Ministerial Dialogue and third Australia-India Education Council meeting in New Delhi.
21 August 2015 Current Affair Updates | Daily GK Download
21 August 2015 Current Affair Updates | Daily GK Download
भारत के साथ शिक्षा संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में आस्ट्रेलिया ने एडम गिलक्रिस्ट को भारत में देश का पहला शिक्षा दूत नियुक्त किया। आस्ट्रेलिया के शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री क्रिस्टोफर पाइने ने नई दिल्ली में भारत आस्ट्रेलिया शिक्षा परिषद की तीसरी बैठक और वार्षिक मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने से पहले यह जानकारी दी थी।

6. Pakistan and Russia signed a landmark defence deal that includes the sale of four Mi-35 'Hind-E' attack helicopters to Pakistan. The agreement was signed by top defence officials from Pakistan and Russia in Rawalpindi. Pakistan will use these helicopters in its anti-terrorist campaign.
पाकिस्तान और रूस ने एक ऐतिहासिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसमें पाकिस्तान को चार एमआई -35 'हिन्द-ई' हमलावार हेलीकाप्टरों की बिक्री भी शामिल है। समझौते पर रावलपिंडी में पाकिस्तान और रूस से शीर्ष रक्षा अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। पाकिस्तान अपने आतंकवाद विरोधी अभियान में इन हेलीकॉप्टरों का उपयोग करेगा।
7. United National Party (UNP) led United National Front for Good Governance (UNFGG) coalition with 106 seats emerged as the winner in the 2015 Parliamentary elections of Sri Lanka. But it failed to secure absolute majority in the Parliament of 225 members. UNP led by incumbent Prime Minister Ranil Wickremesinghe emerged the winner with his alliance taking 45 percent of the vote cast, or about 51 lakh votes. The main opposition party the United People’s Freedom Alliance (UPFA) that is an alliance led by Mahinda Rajapaksa was able to secure 95 seats with 42 percent of votes.
युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के नेतृत्व वाले युनाइटेड नेशनल फ्रंट फार गुड गवर्नेंस (यूएएफजीजी) गठबंधन ने 106 सीटें प्राप्त कर श्रीलंका के संसदीय चुनाव में जीत दर्ज की। लेकिन यूएनपी 225 सदस्यीय संसद में पूर्ण बहुमत हासिल करने में असफल रही। रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाले युनाइटेड नेशनल फ्रंट फार गुड गवर्नेंस गठबंधन ने कुल मतदान का 45 प्रतिशत (लगभग 51 लाख वोट) प्राप्त किए। महिंदा राजपक्षे के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम गठबंधन (यूपीएफए) ने 95 सीटें प्राप्त की। यूपीएफए ने संसदीय चुनावों में लगभग 42 प्रतिशत वोट प्राप्त किए।
8. Bangladesh-born British citizen (novelist) Zia Haider Rahman won Britain's oldest literary award the James Tait Black award 2015 for his debut novel ‘In the Light of What We Know’. He received this prize during the 2015 Edinburgh international book festival.
बांग्लादेश मूल के ब्रिटिश नागरिक (उपन्यासकार) जिया हैदर रहमान को ब्रिटेन के सबसे पुराने साहित्यिक सम्मान ‘टेट ब्लैक प्राइज’ से सम्मानित किया गया। उन्हें 'इन द लाइट ऑफ व्हाट वी नो' किताब के लिए इस पुरस्कार हेतु चुना गया। रहमान की यह पहली रचना है। उन्होंने 2015 एडिनबर्ग इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल के दौरान यह पुरस्कार प्राप्त किया।
9. Veteran actor Anupam Kher has been appointed as the UN ambassador of the 'HeForShe' campaign for gender equality. The 'HeForShe' campaign has been initiated by UN Women. Its goal is to engage men as agents of change for the achievement of gender equality and women's rights, by encouraging them to take action against inequalities faced by women and girls.
प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता अनुपम खेर को लैंगिक समानता पर संयुक्त राष्ट्र के अभियान 'ही फॉर शी' का दूत बनाया गया है। 'ही फॉर शी' अभियान यूएन वोमन द्वारा शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के विरूद्ध असमानता के खिलाफ खड़े होने के लिए पुरूषों और लड़कों से आगे आने का आह्वान करना है ताकि वे लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों की प्राप्ति के लिए 'एजेंट ऑफ चेंज' के रूप में कार्य करें। 
10. Raffi Freedman-Gurspan is the first openly transgender White House staff member, appointed by President Barack Obama. She was a former policy adviser at the National Center for Transgender Equality and will serve as an outreach and recruitment director in the White House Office of Presidential Personnel. This is one of several steps the Obama administration has taken to show support for the LGBT community.
रेफी फ्रीडमैन-गर्सपैन पहली ट्रांसजेण्डर हैं जिन्हें व्हाइट हाउस के स्टाफ सदस्य के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नियुक्त किया गया है। वे अभी तक नेशनल सेंटर फॉर ट्रांसजेंडर इक्वेलिटी में नीति सलाहकार के रूप में कार्य कर रहीं थीं। वे अब व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंशियल पर्सोनेल विभाग में आउटरीच एवं रिक्रूटमेंट निदेशक के रूप में कार्य करेंगी। ओबामा प्रशासन ने पिछले कुछ समय से ट्रांसजेण्डर समाज के लिए कई तरह से अपना समर्थन व्यक्त किया है।
21 August 2015 Current Affair Updates | Daily GK Download 21 August 2015 Current Affair Updates | Daily GK Download Reviewed by Newstechcafe on August 21, 2015 Rating: 5

No comments:

Featured Posts

Powered by Blogger.