14th July 2015 Daily Gk Power Capsule Download | Current Affair Updates

1. India and Tajikistan inked agreements in the field of culture and human resource development after talks between Prime Minister Narendra Modi and Tajikistan’s President Emomali Rahmon. This is the last leg of Prime Minister Narendra Modi's 6-nation tour of Central Asian countries. As part of the agreement, India is to set up computer labs in 37 schools in Tajikistan.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान के बीच वार्ता के बाद भारत और ताजिकिस्तान के बीच संस्कृति और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 मध्य एशियाई राष्ट्रों के दौरे का अंतिम चरण है। समझौते के भाग के रूप में, भारत ताजिकिस्तान में 37 स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित करेगा।


2. Serena Williams claimed her sixth Wimbledon title by beating Spain's Garbine Muguruza 6-4 6-4 in the women’s singles final. She now has 21 Grand Slam titles. On the other hand, Serbia’s Novak Djokovic defeated Switzerland’s Roger Federer by 7-6, 6-7, 6-4, 6-3 in the men’s singles final of Wimbledon 2015. World No. 1 Novak Djokovic has now won three Wimbledon singles title – 2011, 2014 and 2015. 

सेरेना विलियम्स ने स्पेन की गारबिन मुगुरुज़ा को 6-4, 6-4 से हराकर छठी बार विम्बलडन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया। सेरेना का यह 21वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है। दूसरी ओर, विश्व न. 1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकिविच ने स्विट्जरलैण्ड के रोजर फेडरर को 7-6, 6-7, 6-4, 6-3 से हराकर विम्बलडन 2015 का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। इस खिताब के साथ जोकिविच अब तक तीन विम्बलडन एकल खिताब जीत चुके हैं। नोवाक जोकिविच ने इससे पूर्व 2011 और गत वर्ष 2014 में यह प्रतिष्ठित खिताब जीता था। 


3. In the Wimbledon 2015 women’s doubles final, Indo-Swiss pair of Sania Mirza-Martina Hingis defeated Russian pair Ekaterina Makarova- Elena Vesnina by 5-7, 7-6, 7-5 to win their first Wimbledon title. On the other hand Jean-Julien Rojer, along with Horia Tecau beaten Jamie Murray and John Peers by 7-6 (5), 6-4, 6-4 to win their Wimbledon 2015 men's doubles title.

विंबलडन 2015 महिला युगल फाइनल में सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस की भारत-स्विस जोड़ी ने 5-7, 7-6, 7-5 से रूसी जोड़ी एकातेरिना मकारोवा-एलेना वेस्नीना को पराजित करके अपना पहला विम्बलडन खिताब जीता। दूसरी ओर जीन-जुलिएन रोजर ने होरिया टेकाउ के साथ जेमी मरे और जॉन पिअर्स को 7-6(5), 6-4, 6-4 से पराजित करके विंबलडन 2015 पुरुष युगल खिताब जीता।


4. Indian tennis veteran Leander Paes won the mixed doubles title of the Wimbledon Championship 2015 with legendary Martina Hingis. This was Paes’ 16th Grand Slam title. Whereas this was overall 18th Grand Slam title of Hingis. Seventh seeded Indo-Swiss pair of Paes and Hingis drubbed the fifth seeded Austrian-Hungarian team of Alexander Peya and Timea Babos by 6-1 6-1 in the lop-sided summit clash which was over in just 40 minutes. 

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएण्डर पेस ने स्विट्जरलैण्ड की मार्टीना हिंगिस के साथ मिलकर विम्बलडन चैंपियनशिप 2015 का मिश्रित युगल खिताब जीत लिया है। इस जीत के साथ पेस अब तक 16 ग्रैण्ड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। यह हिंगिस के जीवन का 18वाँ ग्रैण्ड स्लैम खिताब है। सातवीं वरयीता प्राप्त पेस और हिंगिस की जोड़ी ने विम्बलडन मिश्रित युगल के फाइनल में केवल 40 मिनट में एलेक्ज़ेण्डर पेया (ऑस्ट्रिया) और टीमी बाबोस (हंगरी) की जोड़ी को 6-1, 6-1 से हराकर यह खिताब जीता।


5. Sumit Nagal became the sixth Indian to win a Grand Slam junior title after winning the boys doubles trophy at the Wimbledon championship 2015. 17-year-old Nagal and his Vietnamese partner Nam Hoang Ly overcame Reilly Opelka and Akira Santillan 7-6(4), 6-4 in the title clash that lasted 63 minutes to make their place in history books. 

विम्बलडन चैंपियनशिप 2015 में लड़कों का युगल खिताब जीतकर सुमित नागल टेनिस ग्रैण्ड स्लैम प्रतियोगिता का युगल खिताब जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गये। 17 वर्षीय सुमित नागल ने अपने वियतनामी जोड़ीदार नाम होआंग ली के साथ मिलकर रिली ओपेल्का और अकीरा सेन्तीलान की जोड़ी को 7-6(4), 6-4 से हराकर विम्बलडन का लड़कों का युगल खिताब अपने नाम कर लिया। 


6. India and Kyrgyzstan signed four agreements including one on bolstering defence cooperation and holding annual joint military exercises during Prime Minister Narendra Modi's fifth leg of his Central Asian tour to Kyrgyzstan. Kyrgyzstan's President Almazbek Atambayev and Narendra Modi signed four key agreements including on cooperation in defence and culture fields. Two MoU were also signed for cooperation between the Election Commissions of the two countries and on cooperation in the sphere of Standards, a move that will help economic relations. 

भारत और किर्गिज़स्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य एशिया के दौरे के किर्गिज़स्तान में पांचवे पड़ाव के दौरान चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें सालाना संयुक्त सैन्य अभ्यास सहित रक्षा सहयोग को मजबूत करने का निर्णय शामिल है। किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति अल्माज़बेक अतामबायेव और नरेंद्र मोदी के बीच हुए इन चार समझौतों में रक्षा सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान शामिल है। दोनों देशों के चुनाव आयोगों के बीच और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने में मददगार बनने के लिए मानक स्थापित करने के विषय में सहयोग पर दो सहमति पत्रों पर भी हस्ताक्षर किये गए।


7. Indian-origin Sunita Williams is among four “veterans” picked by NASA to fly the first commercial space vehicles, a part of the space agency’s ambitious plan to put a man on Mars by 2030. Williams, 49, accompanied by Robert Behnken, Eric Boe and Douglas Hurley, will train and prepare for commercial spaceflights. 
14th July 2015 Daily Gk Power Capsule Download | Current Affair Updates
14th July 2015 Daily Gk Power Capsule Download | Current Affair Updates
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स उन चार दिग्गज अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं जिन्हें नासा ने 2030 तक मानव को मंगल ग्रह पर उतारने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहले व्यावसायिक अंतरिक्ष यान उड़ाने के लिए चुना है। राबर्ट बेह्नकेन, एरिक बो और डग्लस हर्ले के साथ 49 वर्षीय विलियम्स व्यावसायिक अंतरिक्ष उड़ानों को प्रशिक्षण देंगी और तैयारी कराएंगी। 


8. India's first Community Skill Park has been opened at Chavara in Kollam district of Kerala with the aim to train youths so that they may become skilled to get better employment. Kerala Chief Minister Oommen Chandy inaugurated the first 'Kaushal Kendra'. These 'Kaushal Kendras' will develop skills and increase the employability of the youth of the state which they need. 

युवाओं को बेहतर रोजगार के लिये दक्ष बनाने के लिये प्रशिक्षण देने हेतु देश का पहला सामुदायिक कौशल पार्क केरल के कोल्लम जिले के चावरा में खुल गया। राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने पहले 'कौशल केन्द्र' का उद्घाटन किया। इन सामुदायिक कौशल केन्द्रों से युवाओं को रोजगार दक्षता हासिल होगी, जिसकी उन्हें जरूरत है। 


9. ‘Buddha In A Traffic Jam’ film has won the best original screenplay in a Foreign Language award at the Madrid International Film Festival. The film is a political satire directed by filmmaker Vivek Agnihotri. It stars Arunoday Singh and Mahi Gill in a lead role along with Anupam Kher, Pallavi Joshi and introduces Anchal Dwivedi.

फिल्म 'बुद्ध इन ए ट्रैफिक जाम' ने मैड्रिड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक विदेशी भाषा पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा का पुरस्कार जीता है। यह फिल्म, फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक व्यंग्य है। इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी के साथ-साथ मुख्य भूमिका में अरूनोदय सिंह और माही गिल सहित एक नई अभिनेत्री आँचल द्विवेदी ने काम किया है।


10. The foundation stone for an international Internet gateway was laid by Union Communication and IT Minister Ravi Shankar Prasad at Tripura’s capital Agartala. This Internet gateway is being established in an effort to create a hassle-free and potent Internet link for the northeastern states. The Agartala Internet Gateway would become third international Internet gateway in India after Mumbai and Chennai. This gateway will comprise of the optical fibre cable (OFC) link between Akhaura (near Agartala) and Cox’s Bazar (Bangladesh).

केन्द्रीय दूरसंचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे की आधारशिला रखी। इस गेटवे का मुख्य उद्देश्य देश के उत्तरपूर्वी राज्यों में इंटरनेट की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार करना है। यह देश में स्थापित होने वाला तीसरा अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे होगा। भारत में इससे पहले दो अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे स्थापित हैं जो मुम्बई तथा चेन्नई में स्थित हैं। त्रिपुरा में अगरतला के पास अखौरा में स्थापित होने वाला यह गेटवे बांग्लादेश के कॉक्सबाजार से ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) लिंक से जुड़ा होगा।
14th July 2015 Daily Gk Power Capsule Download | Current Affair Updates 14th July 2015 Daily Gk Power Capsule Download | Current Affair Updates Reviewed by Newstechcafe on July 14, 2015 Rating: 5

No comments:

Featured Posts

Powered by Blogger.