13 May 2015 Daily GK Power Capsule Download|Daily Current Affair Updates

1. Indian economy saw the "strongest growth" in the first quarter of 2015 among large economies, including China, the US, Germany and Canada, according to Paris-based think tank OECD. Data compiled by the Organisation for Economic Cooperation and Development (OECD) showed that overall GDP growth in the G-20 area was slightly lower at 0.7 percent during the January-March period. In the 2014 December quarter, the region had seen an overall expansion of 0.8 percent. India recorded the strongest growth in the first quarter of 2015 (2.1 percent, up from 1.4 percent in the previous quarter).

पेरिस स्थित थिंक टैंक ओईसीडी के अनुसार चीन, अमेरिका, जर्मनी और कनाडा सहित बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में 2015 की पहली तिमाही में "सबसे मजबूत वृद्धि" देखी गई है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) द्वारा संकलित आंकड़ों ने दर्शाया है कि जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान जी-20 क्षेत्र में समग्र जीडीपी विकास दर थोड़ी कम थी। यह 0.7 प्रतिशत थी। 2014 दिसंबर की तिमाही में, इस क्षेत्र में 0.8 प्रतिशत का समग्र विस्तार देखा गया। भारत (पिछली तिमाही में 1.4 प्रतिशत से बढकर 2.1 प्रतिशत हुई) में 2015 की पहली तिमाही में सबसे मजबूत वृद्धि दर्ज की गई।


2. Arun Kumar and Pradeep won gold medals in Asian Cadet Wrestling Championship organised from 11-14 June, in New Delhi. Competing in the 85kg category of the Free Style event, Arun edged past Iran's Seyedabolfazl Hashemijouybar with a very close 7-6 scoreline to emerge champion. Pradeep claimed the yellow metal in a dominating fashion as he overpowered Japan's Takhashi Sanshiro 6-0 in the final of the 50kg category of the Greco Roman Style.

अरूण कुमार और प्रदीप ने एशियाई कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप, जो 11-14 जून तक नई दिल्ली में आयोजित हो रही है, में स्वर्ण पदक जीते। फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 85 किग्रा वर्ग में अरूण ने करीबी मुकाबले में ईरान के सैयदबोलफजल हाशेमिजोयुबार को 7-6 से पराजित किया। प्रदीप ने ग्रीको रोमन शैली के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में एकतरफा मुकाबले में जापान के तकहाशी सनशीरो को 6-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक जीता। 


3. China's central bank lowered its full-year GDP growth forecast to 7 percent from the previous estimate of 7.1 percent issued in December as first-half economic momentum turned out to be weaker than expected in the world's second largest economy. China's economy slowed down to 7.4 percent last year. According to a forecast by the International Monetary Fund, China's growth rate would further decline to 6.8 percent this year and 6.3 percent next year.

चीन के केंद्रीय बैंक ने पूरे साल के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया जो दिसंबर में जारी 7.1 प्रतिशत के अनुमान से कम है। ऐसा पहली छमाही में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में आर्थिक गतिविधियां उम्मीद से कम रहने के कारण हुआ। चीन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले साल घटकर 7.4 प्रतिशत रह गई। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की एक भविष्यवाणी के अनुसार चीन की वृद्धि दर इस साल घटकर 6.8 प्रतिशत और अगले साल 6.3 प्रतिशत रह जाएगी।


4. India's GDP growth is likely to revive to 7.9 percent in the current financial year and then further up to 8.1 percent in 2016-17, driven by structural reforms and cyclical easing of the monetary policy, according to the global financial services major, Citigroup's report. 

वैश्विक वित्तीय सेवा प्रमुख सिटीग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार देश में हो रहे ढांचागत सुधार और मौद्रिक नीति के लगातार नरम होने की वजह से चालू वित्‍त वर्ष के दौरान भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रह सकती है। इतना ही नहीं वित्‍त वर्ष 2016-17 में यह वृद्धि दर 8.1 प्रतिशत रह सकती है।


5. Creator of world famous Rock Garden Nek Chand passed away in a hospital in Chandigarh. He was 90. He built the Chandigarh's iconic Rock Garden from waste and other unused household materials. Spread over an area of 40-acres, the garden was inaugurated in 1976.
13 May 2015 Daily GK Power Capsule Download|Daily Current Affair Updates
13 May 2015 Daily GK Power Capsule Download|Daily Current Affair Updates
विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन के निर्माता नेक चंद का चंडीगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। उन्होंने बेकार और इस्तेमाल न होने वाले घरेलू सामान से चंडीगढ़ के रॉक गार्डन का निर्माण किया था। 40 एकड़ के क्षेत्र में बने इस गार्डन का उद्घाटन 1976 को किया गया था। 


6. Former England wicketkeeper Matt Prior has announced his retirement at the age of 33 due to injury. Prior made the last of his 79 Test appearances against India at Lord's 11 months ago before undergoing surgery on his Achilles tendon. He helped England to three Ashes series victories between 2009 and 2013. 

इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर ने चोट की वजह से 33 वर्ष की आयु में संन्यास की घोषणा कर दी। अकिलीज टेन्डन के आपरेशन से पहले प्रायर 11 माह पहले भारत के विरूद्ध लार्ड्स टेस्ट के दौरान अंतिम बार मैदान पर नजर आये थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट मैच खेले। प्रायर ने 2009 और 2013 के बीच तीन एशेज सीरीज़ में इंग्लैंड को जिताने में मदद की थी। 


7. Indian-origin US Surgeon General Vivek Murthy has been presented with the Pride of the Community Award by a prominent Hindu advocacy group. Vivek Murthy received the award by the Hindu American Foundation (HAF) at its 12th Annual Day reception at Capitol Hill.

अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को एक प्रमुख हिंदू समर्थक समूह की ओर से 'प्राइड ऑफ कम्युनिटी अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। कैपिटल हिल में हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) के 12वें वार्षिक दिवस कार्यक्रम में विवेक मूर्ति ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।


8. Just a little over 10 months after he assumed charge at Infosys, India’s second-largest IT services company, Vishal Sikka, the CEO and MD of the Bengaluru-headquartered company, has made it to the list of top-50 Highest Rated CEOs in 2015 by career website Glassdoor. This is the first time an Infosys CEO has made it to this list, running its third year. Sikka ranks 35th in the list, which also names two other Indian-origin CEOs this year including Francisco D'souza of Nasdaq-listed IT services company Cognizant, and Shantanu Narayen of Adobe. This year, its Highest Rated CEOs list has been topped by Google CEO Larry Page. 

लगभग 10 महीने पहले बंगलूरु आधारित भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस के सीईओ और एमडी पद की कमान संभालने वाले विशाल सिक्का ने करियर वैबसाईट ग्लासडोर द्वारा जारी 2015 में टॉप-50 हाईएस्ट रेटिड सीईओ की सूचि में अपनी जगह बना ली है। यह पहला मौका है कि इंफोसिस ने इस सूची, जो तीसरी बार जारी हुई है, में अपनी जगह बनाई है। इस सूची में सिक्का 35वें स्थान पर हैं। सिक्का के अलावा इस सूची में भारतीय मूल के 2 अन्य सीईओ, नैसडेक में लिस्टेड आईटी कंपनी कॉगनीजेंट के सीईओ फ्रांसिस्को डिसूजा और अडोबी के सीईओ शांतनू नारायण, भी शामिल हैं। इस वर्ष ग्लासडोर की इस सूचि में गूगल के सीईओ लैरी पेज शीर्ष पर हैं। 


9. The second largest private sector lender HDFC Bank has launched a mobile phone application that will aggregate merchants' applications and allow users to transfer funds, shop, pay utility bills, book tickets and recharge phones. The name of this app is Payzapp. The managing director of HDFC Bank Aditya Puri launched this app.

देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने एक ऐसे मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया है जो दुकानदारों के एप्लीकेशंस को जोड़ेगा जिससे उपभोक्ता धन का हस्तांतरण कर सकेंगे, शॉपिंग कर सकेंगे, बिजली, पानी के बिलों का भुगतान कर सकेंगे, टिकट बुक कर सकेंगे और फोन रिचार्ज कर सकेंगे। इस एप्प का नाम पेजैप है। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने इस एप्प का शुभारंभ किया।


10. Multiple-medal winner para-athlete, Devika Malik has been selected as one of the Queen's Young Leaders Award winners from across all the Commonwealth Nations. The 24-year-old has received this award for the efforts made by the Wheeling Happiness foundation to build a more inclusive society for persons with physical, emotional and social challenges in India. Devika is the current Asian Representative of Commonwealth Youth Sport for Development and Peace Working Group under the Commonwealth Secretariat.

बहु-पदक विजेता पैरा-एथलीट, देविका मलिक सभी राष्ट्रमंडल देशों में से चयनित क्वीन्स यंग लीडर्स अवॉर्ड विजेताओं में से एक हैं। 24-वर्षीय देविका ने भारत में शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक चुनौतियों वाले व्यक्तियों के लिए एक अधिक समावेशी समाज के निर्माण के लिए व्हीलिंग हैपिनेस फाउंडेशन द्वारा किए गए प्रयासों के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया है। देविका राष्ट्रमंडल सचिवालय के तहत विकास और शांति कार्य समूह के लिए राष्ट्रमंडल युवा खेल की मौजूदा एशियाई प्रतिनिधि हैं।
13 May 2015 Daily GK Power Capsule Download|Daily Current Affair Updates 13 May 2015 Daily GK Power Capsule Download|Daily Current Affair Updates Reviewed by Newstechcafe on June 13, 2015 Rating: 5

No comments:

Featured Posts

Powered by Blogger.