Top Headlines 16 May 2015 Current Affairs |Daily GK Power Capsule

1. India and China have signed 24 agreements worth over 10 billion dollars in Beijing after Prime Minister Narendra Modi held talks with Chinese premier Li Keqiang. Business is the main focus of PM Modi's three-day visit to China. Some of the agreements between India and China include development of railway between the two countries, education exchange agreement, agreement in mining sector and agreement in broadcasting sector between Doordarshan and CCTV, etc.

भारत और चीन ने बीजिंग में 10 अरब डॉलर मूल्य से अधिक के 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ये समझौते भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली कीचियांग के बीच वार्ता के दौरान हुए। प्रधानमंत्री मोदी के तीन दिवसीय चीन के दौरे का मुख्य लक्ष्य व्यापार है। भारत और चीन के बीच हुए कुछ समझौतों में दोनों देशों के बीच रेलवे के विकास को लेकर समझौता, शिक्षा आदान-प्रदान समझौता, ख़नन क्षेत्र में समझौता तथा दूरदर्शन और सीसीटीवी के बीच प्रसारण के क्षेत्र में समझौता, आदि, शामिल हैं।

Top Headlines 16 May 2015 Current Affairs |Daily GK Power Capsule
Top Headlines 16 May 2015 Current Affairs |Daily GK Power Capsule

2. Leading IT services company, Tata Consultancy Services (TCS) has been ranked as the 57th leading brand in the US by Brand Finance in its second annual Top 500 US Brands survey. The survey evaluates the financial value of a company's brand name, intellectual assets and trademark, as compared to companies across industries. This is also the first time that TCS has featured among the top 100 brands in the survey.

ब्रांड फाइनैंस के दूसरे सालाना सर्वे ‘टॉप 500 यूएस ब्रांड्स सर्वे’ ने आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) को अमेरिका के अग्रणी ब्रांडों की सूची में 57वें पायदान पर रखा है। सर्वे में उद्योग की विभिन्न कंपनियों की तुलना में कंपनी के ब्रांड नाम, बौद्धिक संपदा और ट्रेडमार्क के वित्तीय मूल्यांकन किया जाता है। टीसीएस के लिए ऐसा पहली बार है, जब वह शीर्ष 100 ब्रांड में शामिल हुई है।


3. Talented young player from India Tejaswini Sagar won under-15 category of World School Chess Championships in her maiden attempt. This is her first world title. In the ninth and final round played at Pattaya, Thailand she defeated Kavinya Miyuni Rajapaksa of Sri Lank to win gold medal. In this championship, Tejaswini scored seven points out of nine by winning six, drawing two and losing one game.

प्रतिभाशाली भारतीय युवा खिलाड़ी तेजस्विनी सागर ने विश्व स्कूल शतरंज चैंपियनशिप के अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम करने के साथ ही अपना पहला विश्व खिताब जीता। आखिरी राउंड में जीत के साथ औरंगाबाद की खिलाड़ी ने श्रीलंका की काविन्या मियुनी राजपक्षे को नौवें और आखिरी दौर में हराया। तेजस्विनी ने छह मुकाबले जीतने, दो ड्रा करने और एक पराजय के साथ सात अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया।


4. Eminent Bengali writer Suchitra Bhattacharya passed away in Kolkata. She was 65. She was one of the most popular and powerful novelists of contemporary Bengali literature. Some of her famous novels are Dahana, Kachher Dewal, Kachher Manush, Aleek Shukh, Pakhi and Gabhir Ashukh.

प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार सुचित्रा भट्टाचार्य का कोलकाता में 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह समकालीन बंगाली साहित्य के लोकप्रिय उपन्यासकारों में से एक थी। उनके कुछ प्रसिद्ध उपन्यासों में दहाना, काछेर देवाल, काछेर मानुष, अलीक शुख, पाखी, गभीर अशुख शामिल हैं।


5. The growth in Indian economy is forecast to accelerate to 8.1 percent in 2015 and 8.2 percent in 2016, benefiting from the acceleration of infrastructure projects, strong consumer spending due to lower inflation and monetary easing and gradual improvements in market sentiments according to a United Nation's annual report titled, Economic and Social Survey of Asia and the Pacific 2015 (UNESCAP).

संयुक्त राष्ट्र के एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण (यूएन इस्केप) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार भारत की विकास दर वर्ष 2015 में 8.1 फीसदी रहेगी और 2016 में यह बढ़कर 8.2 फीसदी हो जाएगी। इस विकास का कारण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में तेजी आना, निम्न मुद्रास्फीति और मौद्रिक सहजता की वजह से अधिक उपभोक्ता व्यय तथा बाजार में सुधार है।


6. India was honoured for its significant contribution to UN Peacekeeping over the last six decades at an event to celebrate International Day of UN Peacekeepers on Capitol Hill, the seat of US Congress. India's Ambassador to the US, Arun K. Singh, received the award in recognition for India's commitment to peacekeeping at the event organized by Better World Campaign, The UN Association of the USA and the US-India Business Council. India has contributed nearly 180,000 troops, the largest number from any country, participated in more than 44 missions out of the 69 UN peacekeeping operations mandated so far and 158 Indian peacekeepers have been killed on UN missions.

भारत को संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में पिछले छह दशक के योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। भारत को यह सम्मान अमेरिका के कैपिटल हिल में संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षक अंतर्राष्ट्रीय दिवस से संबंधित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। अमेरिका में भारत के राजदूत अरुण कुमार सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बेटर वर्ल्ड कैंपेन, द यूएन एसोसिएशन ऑफ यूएसए और भारत-अमेरिका व्यापार परिषद की ओर से किया गया था। संयुक्त राष्ट्र के 69 शांति अभियानों में से भारत ने करीब 44 अभियानों में सहयोग दिया है। इसके तहत भारत ने करीब 1,80,000 शांति रक्षक भेजे हैं, जो इस मिशन के तहत दुनिया के किसी भी देश का सर्वाधिक योगदान है। संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षक अभियानों में अब तक अब 158 भारतीय शहीद हुए हैं।


7. A state government-undertaking of Odisha has been selected for an international award for its contribution in pisciculture development. Spain-based Business Initiative Directions (BID) has selected Odisha Pisciculture Development Corporation Ltd (OPDC), for international star award for leadership in quality (ISLQ) in gold category.

ओडिशा सरकार के एक उपक्रम को मत्स्य पालन में योगदान के कारण अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। स्पेन-आधारित बिजनस इनिशिएटिव डाइरेक्शंस (बीआईडी) ने ओडिशा पिसिकल्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (ओपीडीसी) को गोल्ड श्रेणी में इंटरनेशनल स्टार अवार्ड फॉर लीडरशिप इन क्वालिटी (आईएसएलक्यू) के लिए चुना है। 


8. India has been ranked at a lowly 100 position on the global Human Capital Index, which measures countries on development and deployment of human capital. Finland has topped the 124-nation list. India is ranked lower than all its BRICS peers -- Russia, China, Brazil and South Africa -- and smaller neighbours like Sri Lanka, Bhutan and Bangladesh. But Pakistan follows at 113. In the top 10 of the list, compiled by the World Economic Forum (WEF), Finland is followed by Norway, Switzerland, Canada, Japan, Sweden, Denmark, the Netherlands, New Zealand and Belgium.

वैश्विक मानव पूंजी सूचकांक में भारत का 100वां स्थान है। इस सूचकांक में मानव पूंजी के विकास और इसके उपयोग का आकलन किया जाता है। 124 देशों की इस सूची में फिनलैंड सबसे शीर्ष पर है। भारत इस सूची में ब्रिक्स देशों के अपने सभी समकक्षों रूस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका, भूटान तथा बांग्लादेश जैसे छोटे पड़ोसी देशों से नीचे है। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा तैयार सूची में शीर्ष 10 देशों में पहले नंबर पर फिनलैंड है जिसके बाद नार्वे, स्विट्जरलैंड, कनाडा, जापान, स्वीडन, डेनमार्क, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और बेल्जियम का स्थान है।


9. The US diplomatic mission in India has bagged People's Choice Greening Diplomacy Initiative award, in recognition of its effort to reduce energy and water consumption across its facilities. The US Mission in India is reducing its energy and water consumption across its facilities - despite having some older buildings, including a 128-year-old building in Hyderabad.

भारत में अमेरिकी राजनयिक मिशन को अपनी सुविधाओं में ऊर्जा और पानी की खपत को कम करने के प्रयास हेतु पीपुल्स च्वाईस ग्रीनिंग डिपलोमेसी इनीशिएटिव अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। भारत में अमेरिकी मिशन हैदराबाद में 128 साल पुरानी इमारत सहित कुछ पुराने भवन होने के बावजूद अपनी सुविधाओं में ऊर्जा और पानी की खपत को कम कर रहा है।


10. Raghav Ganesh, a 13-year-old Indian-American seventh-grader has won a $5,000 award and named one of America’s top 10 youth volunteers of 2015 for designing and building a device to help visually impaired people. The device built by Ganesh of San Jose, California uses sensors to detect objects beyond the reach of the white canes used by many blind people.

अमेरिका में भारतीय मूल के 13 वर्षीय छात्र राघव गणेश ने दृष्टिहीनों के लिए एक यंत्र विकसित किया है, जो राह चलने में उनकी सहायता करेगा। इस यंत्र के निर्माण के लिए राघव गणेश को 2015 के अमेरिका के शीर्ष 10 युवा वालंटियरों में चुना गया और पांच हजार डॉलर (करीब 3.19 लाख रुपये) का पुरस्कार दिया गया। कैलिफोर्निया के सन जोस निवासी सातवीं के छात्र गणेश ने दृष्टिहीन लोगों की राह में पड़ने वाली बाधा का पता लगाने के लिए एक यंत्र का निर्माण किया, जिसमें सेंसर का इस्तेमाल किया गया। दृष्टिहीनों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाली बेंत की छड़ी में यंत्र लगाकर इसे विकसित किया गया है।
Top Headlines 16 May 2015 Current Affairs |Daily GK Power Capsule Top Headlines 16 May 2015 Current Affairs |Daily GK Power Capsule Reviewed by Newstechcafe on May 16, 2015 Rating: 5

No comments:

Featured Posts

Powered by Blogger.